जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
अंबा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला फेज का हुआ समापन।
Namo TV Bharat October 22, 2022
अंबा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला फेज का हुआ समापन।
चंचल गिरी
झारखण्ड, जामताड़ा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का पहला फेज शनिवार को कुंडहित प्रखंड के अम्बा पंचायत में समापन किया गया। समापन के दिन कार्यक्रम के दौरान 1215 आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमे ऑन द स्पॉट 280 मामलों का समाधान किया गया। वही कुछ बुजुर्गाे को कार्यक्रम के दौरान तत्काल पेंशन स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
जबकि साबित्री फुलो झानों योजना के तहत दो महिला ग्रुप को 12 लाख का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुरुआत सीओ नित्यानंद प्रसाद, बीडीओ श्रीमान मरांडी, जिप सदस्या रीना मंडल, मुखिया दुलुसिह टुडु, बीससूत्री उपाध्यक्ष मरोरंजन सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप पैतंडी उप प्रमुख मजीबुल खान आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान 22 स्टॉलों में सुबह से शाम तक लोगों की भीड़ देखा गया। कार्यक्रम में आये हुए लोगो ने अपने आवश्यक के अनुसार स्टॉलों में जाकर आवेदन दिया। विभिन्न स्टॉलों मे 1215 आवेदन प्राप्त हुआ एवं कार्यक्रम के दौरान 280 मामलों का समाधान किया गया। शेष मामलों का चरणबद्ध तरीके से समाधान किया जा रहा है। कार्यक्रम में आये हुए लोगो ने समाजिक सुरक्षा, आपूर्ति, मनरेगा, आवास तथा पंचायती राज में भीड़ देखा गया।
कार्यक्रम में सबसे ज्यादा आवास योजना में 353 आवेदन प्राप्त हुआ। वही मनरेगाा में रोजगार तथा योजना के लिये 207 आवेदन, पंचायत राज्य मे 165, पशुपालन में 51, स्वास्थ्य मे 117, आपूर्ती मे 89, समाजिक सुरक्षा में 94, भुमी सुधार में 42, कृषि में 38, समाज कल्याण मे 48, शिक्षा में 137 एवं पेयजल एवं स्चच्छता मे 07 आवेदन प्राप्त हुआ है।
मौके पर बीडीओ श्रीमान मरांडी ने उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए कहा सरकार ने जनकल्याणकारी योजना आपके घर तक पहॅूचाने के लिये इस तरह की कार्यक्रम चला रहा है। उन्होनें कहा कुंडहित प्रखंड में 84 प्रतिशत लोगों का पेंशन का लाभ दिया जा चका है। शेष 16 प्रतिशत ही लोगों को पेंशन का लाभ नही मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान जो भी आवेदन प्राप्त हुआ है उसे जांच के बाद ही पेंशन स्वीकृति किया जायेगा।
साथ ही सभी विभाग में प्राप्त आवेदन पर कार्यवाही शुरु कर दिया गया है। आपके द्वारा दिये गये आवेदन पर ही कार्य होगा। वही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणो को सरकार द्वारा चलाये जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के बारे में जानकारी दिया गया।
मौके पर उक्त अधिकारी के अलावे अम्बा ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक पिंटु कुमार, बीपीआरओ महादेव पौद्दार, कनीय अभियंता अमित कुमार सिंह, नयन मंडल, रफिक हुसैन सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं प्रतिनिधि एवं कर्मियों उपसिथत थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024