तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
कम अनाज बांटने के मुद्दे को लेकर बीडीओ ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक
Namo TV Bharat October 29, 2022
कम अनाज बांटने के मुद्दे को लेकर बीडीओ ने पीडीएस दुकानदारों के साथ की बैठक
चंचल गिरी
झारखंड, जामताड़ा। कुंडहित प्रखंड क्षेत्र में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार द्वारा कार्डधारियों को कम अनाज देने को लेकर शनिवार को बीडीओ कार्यालय में दुकानदारों के साथ बीडीओ श्रीमान मंराडी ने बैठक कर दिशा निर्देश दिया। बीडीओ श्रीमान मरांडी ने उपस्थित डीलरों को जानकारी देते हुए कहा कि माह सितम्बर का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत कार्डधारियों को पांच किलों के हिसाब से अनाज वितरण करना था। लेकिन आवंटन कम होने का हवाला देकर डीलरों द्वारा कम अनाज का वितरण किया जा रहा है।
इसका शिकायत बार बार कार्डधारियों द्वारा किया जा रहा है। बैठक के दौरान कंम्प्युटर आंपरेटर द्वारा प्रति डीलरों का आवंटन तथा स्टॉंक अनाज का हिसाब दिखाया गया। हिसाब के अनुुसार डीलरों द्वारा सही अनाज का वितरण नही किया गया। बीडीओ श्री मरांडी ने उपस्थित डीलरों को जानकारी देते हुए कहा इस माह जिला से ही 92 प्रतिशत अनाज का आवंटन हुआ है। डीलर अपने आवंटन तथा शेष स्टॉंक को जोड़कर कार्डधारियों का युनिट जोड़कर अनाज का सही वितरण करें। अन्यथा डीलरों पर कारवाई किया जायेगा।
उन्होने कहा क्षेत्र से शिकायत सुनने को मिल रहा है डीलर कही 03 किलों तो कही 3.500 किलों ग्राम अनाज का वितरण कर रहे है। जबकि यह गलत किया जा रहा है। डीलर कार्डधारियों को सही अनाज देकर शिकायत दुर करें। अन्यथा कार्डधारियों के शिकायत पर दुकानदारों के उपर कारवाई किया जायेगा। मौके पर बीडीओ के अलावे कंम्प्युटर आपरेटर तथा काफी संख्या में जनवितरण प्रणाली के दुकानदार उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024