तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
अध्यक्ष पद प्रत्याशी मित्तल ने निवृतमान कार्यकारिणी पदाधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
Namo TV Bharat October 30, 2022
अध्यक्ष पद प्रत्याशी मित्तल ने निवृतमान कार्यकारिणी पदाधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप
विनोद राजपूत
राजस्थान, श्रीगंगानगर। स्थानीय नई धानमंडी की प्रमुख व्यापारिक संस्था दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के रविवार, 30 अक्टूबर को होने वाले में चुनाव में अध्यक्ष पद प्रत्याशी शशि भूषण मित्तल की ओर से शनिवार को आयोजित प्रेस वार्ता में संस्था के निवृतमान कार्यकारिणी पदाधिकारियों पर मतदाता सूची को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में ऐसे लोगों के वोट जोड़े गए हैं जिनका कृषि जिंसो के व्यापार से कोई लेना देना नहीं है।
उन्होंने चुनाव प्रक्रिया को कोर्ट में चुनौती देने की बात भी कही। गौरतलब है कि ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा व शशि भूषण मित्तल आमने सामने हैं। मित्तल ने कहा कि उन्होंने गत दिवस एडीएम को ज्ञापन देकर एसोसिएशन चुनाव के लिए जारी की गई मतदाता सूची में खामियां बताते हुए चुनाव प्रक्रिया को गलत बताते हुए तथा चुनाव पर रोक लगाने की मांग की थी। ज्ञापन देने के बाद चुनाव अधिकारियों ने हस्ताक्षर कर उन्हें मतदाता सूची तो दी है लेकिन इस मतदाता सूची पर जारी करने वालों के एसोसिएशन पदाधिकारियों के हस्ताक्षर तक नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि मतदाता सूची में होटल व्यवसायी, मनिहारी, किरयाना व बैग कंपनी वालों के वोट बनाए गए हैं जिनका कृषि जिंसों के व्यापार से कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन संविधान की प्रति भी उन्हें उपलब्ध नहीं करवाई जा रही। उन्होंने कहा कि चुनाव में यदि मैं हार भी गया तो भी मैं अगले कार्यकाल में प्रतिपक्ष की भूमिका निभाऊंगा।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024