ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने ...
ब्रेकिंग कौशाम्बी: खेत मापाने आए अधेड़ युवक को विपक्ष ने धारदार हथियार से मारकर की हत्या मुजफ्फर महफूज मृतक युवक की पहचान मुन्ना कोरी पुत्र शिववि...
June 09, 2023
गडजुडी पंचायत भवन में सबकी योजना सबकी विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
Namo TV Bharat January 06, 2023
गडजुडी पंचायत भवन में सबकी योजना सबकी विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का हुआ आयोजन
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। प्रखंड के गडजुडी पंचायत भवन में सबकी योजना सबकी विकास कार्यक्रम के तहत विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। विशेष ग्राम सभा का शुभारंभ मुखिया मंदिरा हेंब्रम, पंचायत सचिव गणेश हैम्ब्रम, रोजगार सेवक गुलाम मुर्मू, उपमुखिया, वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोगों के उपस्थिति में ग्राम सभा किया गया। इस दौरान
गरीबी उन्मूलन, स्वस्थ गांव, महिला उत्थान, रोजगार सृजन, स्वच्छता सम्बंधी, जेएसएलपीएस से महिलाओ की भागीदारी, स्वच्छ एंव हरित ग्राम आदि विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। पंचायत सचिव गणेश हैम्ब्रम ने ग्रामीणों को बताया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर ग्राम स्तर पर ग्राम सभा कर योजनाओं का चयन करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि गांव में ग्राम सभा में योजना प्राथमिकता के रूप में दें ताकि गांवो का विकास हो सके।
उन्होंने मनरेगा योजना,15वे वित्त योजना के बारे में जानकारी विस्तार से दिया। उन्होंने ग्रामीणों के बीच मनरेगा व अन्य योजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयास से ही गांवो का विकास होगा। उन्होंने ग्रामीणों को योजनाओं के चयन व क्रियान्यवन से सम्बंधित जानकारी विस्तार से दिया। जेएसएलपीएस से संचालित दीदी बाड़ी योजना के बारे में महिलाओं को बताया गया। साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित महिलाओं को दीदी बड़ी योजना को लेकर प्रेरित किया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023