मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन ह...
January 27, 2023
पालाजुड़ी तथा गायपाथर पंचायत में कृषि ऋण माफी योजना को लेकर लगाया गया शिविर
Namo TV Bharat January 12, 2023
पालाजुड़ी तथा गायपाथर पंचायत में कृषि ऋण माफी योजना को लेकर लगाया गया शिविर
चंचल गिरी
जामताड़ा। झारखंड सरकार के आदेशानुसार कृषि ऋण माफी योजना के अंतर्गत गुरुवार को कुंडहित प्रखंड के दो पंचायत में कैंप लगाकर छुटे हुए किसानों का डाटा आपलोड एवं ईकेवाईसी किया गया। इस दौरान प्रखंड के पालाजुडी एवं गायपाथर पंचायत भवन में कैंप लगाकर 32 किसानों का डाटा आपलोड एवं ईकेवाईसी किया गया। कैंप में ईकेवाईसी कराने को लेकर छुटे हुए किसानों की भीड़ देखा गया।
मौके पर बीटीएम सुजित कुमार सिंह ने बताया कृषि ऋण माफी योजना के कुंडहित प्रखंड के 681 किसानों का डाटा आपलोड तथा ईकेवाइसी छुट जाने के कारण ऋण माफी नही हो पाया है। वैसे किसानो को पंचायत स्तरीय कैंप में डाटा आपलोड के साथ ईकेवाईसी कराया जा रहा है। इस दौरान पालाजुडी पंचायत में 19 तथा ,गायपाथर पंचायत में 13 किसानों का डाटा आपलोड के साथ ईकावाईसी कराया गया।
उन्होनें बताया बहुत सा किसानों का बैंक के कुछ कारणों से ईकेवाईसी नही हो पा रहा है। उन्होंने ईकेवाईसी से छुटे किसानों को बैंक से सम्पर्क कर पासबुस सुधार कराने को कहा गया। मौके पर बीटीएम के अलावे किसान मित्रों एवं वीएलई उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022