मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन ह...
January 27, 2023
घाटपारुलिया सहित प्रखंड क्षेत्र में आदिवासियों का महापर्व सोहराय का हुआ समापन
Namo TV Bharat January 15, 2023
घाटपारुलिया सहित प्रखंड क्षेत्र में आदिवासियों का महापर्व सोहराय का हुआ समापन
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। रविवार को मकर संक्रांति के दिन आदिवासी समुदाय का महापर्व सोहराय संपन्न हो गया। पर्व के आखिरी दिन मकर संक्रांति के अवसर पर आदिवासी समुदाय के लोगों ने सेंदरा के तहत समूह बनाकर जंगलों में तीर, धनुष, लाठी, भाला, पत्थर आदि की सहायता से शिकार करने की परंपरा पुरी की। परंपरा के अनुसार सोहराय के अंतिम दिन मकर संक्रांति को आदिवासियों द्वारा सामूहिक तौर पर शिकार किया जाता है और शिकार में प्राप्त जंगली जानवर के मीट को आपस में बैठकर खाया जाता है।
सोहराय के अंतिम दिन आदिवासी बहुल गांव में सुबह से लेकर देर रात तक नृत्य संगीत का कार्यक्रम चलता रहा। पूरा क्षेत्र मांदर और ढोल की आवाज से गुंजायमान हो रहा है। वही आदिवासी समाज के युवक और युवतियां समूह बनाकर पारंपरिक नृत्य कर सोहराय की खुशियों का आदान प्रदान कर रहे हैं। बहरहाल धान कटने के बाद प्रतिवर्ष आदिवासी समुदाय द्वारा पांच दिवसीय सोहराय पर्व धूमधाम से मनाया जाता है।
पर्व के दौरान बेहतर फसल के लिए इष्ट देवता को विभिन्न प्रकार का अनुष्ठान कर धन्यवाद ज्ञापित किया जाता है। साथ ही कृषि कार्य में सहयोग करने वाले पशुधन की भी पूजा अर्चना की जाती है। सोहराय के मौके पर बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों के घर पहुंचते हैं और उनके साथ मिलकर सोहराय मनाते हैं। सोहराय में विशेष तौर पर स्थानीय स्तर पर तैयार किए जाने वाले हांडी माड़ी आदि किस्म के शराब के सेवन की परंपरा रही है।
परंपरा के अनुसार लोग पर्व के दौरान जमकर खाते पीते हैं और नृत्य संगीत के माध्यम से त्यौहार की खुशियों का आदान प्रदान करते हैं। बहरहाल बुधवार को उम के साथ क्षेत्र में शुरू हुआ प्रकृति प्रेम और उपासना पर आधारित आदिवासियों का महापर्व सोहराय रविवार को मकर संक्रांति के साथ ही धूमधाम पूर्वक संपन्न हो गया। हालांकि पर्व समाप्त हो जाने के बावजूद भी क्षेत्र के लोग पर्व के खुमार में मशगूल हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022