मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर...
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन ह...
January 27, 2023
कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में स्नान व दान के साथ धूमधाम से मनी मकर संक्रांति, लोगों में दिखा उत्साह
Namo TV Bharat January 15, 2023
कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में स्नान व दान के साथ धूमधाम से मनी मकर संक्रांति, लोगों में दिखा उत्साह
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। रविवार को कुंडहित मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र में मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया। रविवार की सुबह लोगों ने निकटवर्ती नदी तालाब एवं पवित्र जलाशयों में स्नान कर भगवान की पूजा अर्चना की। जिसके बाद परंपरा के अनुसार दही चूड़ा लाई तिलकुट आदि ग्रहण किया। वही बंगाली समुदाय के लोगों द्वारा तील पीठा खाया गया।
मकर संक्रांति को लेकर कुंडहित के बरमसिया घाट, कांधीहारा घाट कुसुमा घाट काटना घाट सहित विभिन्न नदी घाटों पर लोगों की विशेष गहमागहमी देखने को मिली। वही कांधीहारा घाट पर हर साल की भांति इस साल भी एक दिवसीय मेला का भी आयोजन किया गया। लोगों ने मेला का जमकर लुफ्त उठाया।
त्यौहार को लेकर सभी लोगों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां दी। इस दौरान लोगों ने बड़ी संख्या में ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग किया। बड़ी संख्या में लोग संक्रांति के पवित्र स्थान को लेकर पश्चिम बंगाल के बक्रेश्वर तातलोई जयदेव सहित विभिन्न स्थान पर पहुंचकर पवित्र स्नान किया।
रविवार को मकर संक्रांति की वजह से बाजार सुनसान बने रहे। वहीं क्षेत्र के तमाम लोग संक्रांति का त्यौहार मनाने में जुटे रहे। इधर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न माध्यमों से आम जनों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी जा रही है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
यूपी में ट्रेनिंग पूरी कर चुके पीसीएस अफसरों को तैनाती अं...
अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, अविनाश यादव प्रयागराज में एसडीएम बने संतवीर सिंह, मोहित यादव लखनऊ में एसडीएम बने सौरभ तिवारी बांदा, प्रीति...
June 24, 2022