थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
केंद्रीय बजट के खिलाफ अम्बा के पूर्वटोला व सियारशुलि में ए आई के एस ने कालादिवस मनाया।
Namo TV Bharat February 11, 2023
केंद्रीय बजट के खिलाफ अम्बा के पूर्वटोला व सियारशुलि में ए आई के एस ने कालादिवस मनाया।
रिपोर्ट-चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। शनिवार को कुंडहित प्रखंड के अम्बा गांव के पूर्वटोला एवं सियारशुलि में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले कुंडहित लोकल कमिटी के कॉमरेड सुकुमार बावरी के नेतृत्व में मौजूदा बीजेपी सरकार की जनविरोधी वजट के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लोगों ने काला दिवस मनाया। मौके पर सुकुमार बाउरी ने बताया कि 1 फरवरी को मोदी सरकार के द्वारा एक किसान विरोधी जनविरोधी वजट पेश किया गया जिसमें किसानों की हितो की अनदेखी की गई है ।
वही मोदी सरकार किसान आंदोलन से घबराए जो वादे किए थे उसी के बदले के अनुरूप ही किसानों की हित की अनदेखी की है ,खाद की सब्सिडी घटा दी गई है ,एमएससी पर कोई दिशा-निर्देश नहीं है किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कोई घोषणा नहीं है ,ग्रामीण मजदूरों की एकमात्र रोजगार का स्रोत मनरेगा जैसे महत्वपूर्ण योजना में आवंटन की कटौती की गई है ,खाद्य सुरक्षा में सब्सिडी घटा दी गई है जिसका दुरगामी असर पड़ने वाला है।
इस किसान विरोधी तथा मजदूर विरोधी वजट के खिलाफ अखिल भारतीय किसान सभा ने काला दिवस मनाने का निर्णय लिया था। उसी के तहत आज का कार्यक्रम किया गया ।लोगों ने जमकर नारेबाजी करते हुए बजट का विरोध किया और मोदी का पास किये हुए बजट पपत्र दहन भी किया। मौके पर सुकुमार बाउरी, माणिक ठाकुर,गोलक डोम,जाफिक खान,मगाराम डोम, सुखदेव डोम,पारुल डोम,निरामय डोम, श्रीनाथ डोम आदि उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023