तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
नामिष ट्रस्ट द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन
Namo TV Bharat February 19, 2023
नामिष ट्रस्ट द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का हुआ आयोजन
स्वर्गीय काशीराम जी टाक की 28 वीं पुण्यतिथि पर किया गया कैंप का आयोजन
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। नामिष ट्रस्ट द्वारा स्वर्गीय काशीराम जी टाक की 28 वीं पुण्यतिथि पर निशुल्क दंत चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया ।अग्रसेन नगर स्थित गोल्डन स्टार पब्लिक स्कूल में आयोजित किए गए इस दंत चिकित्सा कैंप का शुभारंभ स्वर्गीय काशीराम जी टाक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर स्वर्गीय काशीराम जी टाक को नामिष ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष गर्ग ने शाब्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की । नामिष ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष गर्ग ने बताया कि इस दंत चिकित्सा कैंप में लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।आज के इस कैंप में डॉ हरीश सोनी ने अपनी सेवाएं दी। इस दंत चिकित्सा कैंप में 80 लोगों ने दंत रोगों से संबंधित इलाज का लाभ उठाया तो वहीं 30 से भी अधिक लोगों ने दांतों को साफ, सुंदर और मजबूत बनाने के लिए चिकित्सकीय परामर्श का लाभ प्राप्त किया।
कार्यक्रम में नामिष ट्रस्ट द्वारा दंत चिकित्सा कैंप में सेवाएं प्रदान करने वाले डाॅ हरीश सोनी व अन्य स्वयंसेवकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्षद कृष्ण कुमार गुल्लू ने नामिष ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों के लिए ट्रस्ट अध्यक्ष मनीष गर्ग का साधुवाद व आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इसी तरह नामिष ट्रस्ट भलाई के कार्य में लगे रहे।
गोल्डन स्टार पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक हरीश कोहली ने नामिष ट्रस्ट का स्कूल में दंत चिकित्सा कैंप आयोजित करने व कैंप में सेवाएं प्रदान करने वाले तथा कैंप में पधारने वाले समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया। आज के इस शिविर में नामिष ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष गर्ग, वेदप्रकाश टाक, पार्षद कृष्ण कुमार, हरीश कोली,नविता चोपड़ा, मेनपाल नंदीवाल, विनोद खन्ना, बालकिशन मित्तल, युवराज सिंह ,कपिल, कविता, दीपक, रतीराम, भजनलाल, सुभाष गहलोत, अमित गोयल, लालचंद राजकुमार वर्मा, सुनीता आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024