तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
समाहरणालय सभागार में मनरेगा, पीएम आवास ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा बैठक
Namo TV Bharat February 20, 2023
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मनरेगा, पीएम आवास ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा बैठक
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। सोमवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मनरेगा, पीएम आवास ग्रामीण, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मनरेगा के तहत ओंगोइंग वर्क पर विलेज, पीडी जनरेशन(स्पेशल फॉर एससी, एसटी एंड वूमेन), 100डे, जॉब कार्ड सत्यापन, आधार सीडिंग, रिजेक्टेड ट्रांजैक्शन, बिरसा हरित ग्राम योजना, आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना सहित अन्य प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय वर्ष 2021 – 2022 (आवास प्लस) की स्वीकृति से संबंधित समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय 2016 – 22 अंतर्गत लंबित प्रथम किस्त, द्वितीय किस्त एवं तृतीय किस्त की समीक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वित्तीय 2016- 22 अंतर्गत आवास पूर्णता की समीक्षा, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना वित्तीय वर्ष 2022- 23 अंतर्गत लंबित स्वीकृति की समीक्षा, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना वित्तीय वर्ष 2016- 2022 अंतर्गत आवास पूर्णता की समीक्षा सहित अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को मनरेगा अंतर्गत अधिक से अधिक मानव दिवस सृजन करने सहित दिए गए सौ फीसदी टारगेट प्राप्त करने, एसटी/एससी महिलाओं को मनरेगा अंतर्गत काम देने व परिवार को सौ दिनों का रोजगार देने की उपलब्धि पूर्ण करने का निदेश दिया गया।
मजदूरों के आधार सीडिंग का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निदेश दिया गया। पेंडिंग कार्य को अविल्ब पूर्ण करने का निर्देश दिया गया साथ ही कहा की समन्वय स्थापित कर कार्य करें कार्य में स्थिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वीर शहीद पोटों हो खेल विकास योजना अंतर्गत दिए गए टारगेट को अविलंब पूर्ण करें साथ ही कहा की नारायणपुर एवं जामताड़ा प्रखंड विशेष रूप से ध्यान देंगे।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में अधूर आवासों की समीक्षा कर उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की जल्द से जल्द अधूरे आवास का कार्य पूर्ण करें साथ ही दिए गए टारगेट को पूर्ण करें। शत प्रतिशत डुप्लीकेट जॉब कार्ड को वेरीफाई करने का निदेश दिया गया।
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना वित्तीय वर्ष 2016-2022 के तहत दिए गए टारगेट 1266 में से 1220 आवासों का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं शेष आवास का कार्य पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त अनिलसन लकड़ा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीओ मनरेगा, पीएम आवास, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्यवक समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024