जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स आहूत बैठक संपन्न
Namo TV Bharat February 21, 2023
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स आहूत बैठक संपन्न
- जिले में अवैध खनन ना हो; अपनी जिम्मेवारी व दायित्वों का निष्ठापूर्वक करें अधिकारी -उपायुक्त
- चेकनाका में अब तक पकड़े गए वाहनों एवं उन पर की गई कार्रवाई का अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। मंगलवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अवैध खनन एवं अवैध खनिज परिवहन तथा व्यापार की रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गड्ढे भरने, लगातार जांच अभियान चलाने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, जिला बदर करने, चेक पोस्ट के एक्जिट प्वाइंट पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति करने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने चेक नाका क्रियाशील होने से अब तक कितने वाहनों को पकड़ा गया है या कार्रवाई की गई है इसका अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने नाला थाना क्षेत्र अंतर्गत पांडेश्वर क्षेत्र, सर्वश्री ईसीएल के बंद पड़े खदानों में अवैध कोयला खनन के फलस्वरूप बने गढ्ढों की अविलंब भराई करने का निर्देश दिया, उन्होंने गढ्ढे भरने में हो रहे विलंब को लेकर नाराजगी जाहिर की।
अवैध खनन को रोकने लिए समुचित कार्रवाई करें
जिले में अवैध खनन किसी भी हालत में न हो पाए इसके लिए नियमित तौर पर छापामारी करने, खनन क्षेत्रों में गश्त तेज करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेवारी है, आप लोग निष्ठापूर्वक कार्य करें एवं अवैध खनन में संलिप्त लोगों को चिन्हित करते हुए उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई करें।
वहीं उपायुक्त ने वन प्रमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अवैध कोयला खनन क्षेत्र में ट्रेंच काटकर वृक्षारोपण का कार्य करें जिससे उन क्षेत्रों में अवैध कोयला की निकासी में अंकुश लगेगी।
अवैध खनन, खनिज परिवहन से संबंधित कुल 28 मामलों में 59 वाहनों पर की गई प्राथमिकी
बैठक में जानकारी दी गई कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिनांक 19 फरवरी तक कोयला के अवैध खनन, अवैध खनिज परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम से संबंधित कुल 30 मामले सामने आए, जिसमे कुल 28 मामलों में 59 वाहनों प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पत्थर के अवैध खनन परिवहन एवं व्यापार की रोकथाम हेतु कुल 35 मामले सामने आए जिसमें 28 मामलों में 40 वाहनों से खनिज मूल्य की दुगुनी राशि वसूल की गई तथा 6 मामलों में 9 वाहनों पर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
बालू खनिज के अवैध परिवहन, भंडारण हेतु कुल 33 मामले प्रकाश में आए जिसमें जिसमे 12 मामलों में प्राथमिकी तथा 22 मामलों में 27 वाहन से खनिज मूल्य की दुगुनी राशि वसूल किया गया। वहीं बालू भंडारण के 4 मामला प्रकाश में आए।
वहीं बैठक में बताया गया कि जामताड़ा जिला में 19 जोन में 34 बालू घाट का डीएसआर तैयार कर अनुमोदन हेतु ग्रामीण मूल मानचित्र की छाया प्रति के साथ उपलब्ध कराया गया है। वन प्रमंडल पदाधिकारी द्वारा 6 बालू घाटों का अनापत्ति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
अभियान चलाकर करें निगरानी
वहीं बताया गया कि अवैध खनन व्यापार को रोकने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी एवं जिला खनन पदाधिकारी द्वारा माह फरवरी में पुलिस बल के साथ संयुक्त रूप से 02 बार छापेमारी की गई एवं 14 वाहनों पर कार्रवाई की गई। उपायुक्त द्वारा अवैध खनन एवं व्यापार को रोकने हेतु नियमित तौर पर छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री बनकर अजिंक्य देवीदास, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हेड क्वार्टर श्री जगदीश प्रसाद, महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024