जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
नगर निकायों के विकास कार्यों की समीक्षात्मक संबंधित बैठक संपन्न
Namo TV Bharat February 22, 2023
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में दोनों नगर निकायों के विकास कार्यों की समीक्षात्मक संबंधित बैठक संपन्न
- नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने व मुख्यालय से बिना सूचना के बाहर रहने पर किया गया स्पष्टीकरण
- सभी निविदाओं में निर्धारित प्रक्रियाओं का करें पालन, जो भी निविदा का प्रकाशन होता है उसे जिला के वेबसाइट पर भी डालें – उपायुक्त
- विकास कार्य से जुड़े किसी भी योजनाओं में हेरा फेरी ना हो, गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं – उपायुक्त
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय प्रकोष्ठ में नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर परिषद मिहिजाम के विकास कार्यों के समीक्षा हेतु बैठक आहूत किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा दोनों नगर निकायों में किए जा रहे विकास कार्यों, निविदा प्रक्रिया, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि के बारे में जानकारी ली तथा सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं बैठक से अनुपस्थित रहने तथा बिना बताए मुख्यालय से बाहर रहने पर उपायुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मिहिजाम को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा बैठक में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा बैठक से संबंधित पर्याप्त एवं समेकित प्रतिवेदन नहीं रहने पर कड़ी फटकार लगाई गई।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जो भी निविदा निकालते हैं उसमें सभी प्रक्रियाओं का अक्षरशः पालन करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भविष्य में जितने भी निविदा अथवा सूचना निकाले जाएं उसे जिला के वेबसाइट पर अनिवार्य रूप से अपलोड करवाएं। साथ ही निविदा अति अल्पकालीन प्रवृति का ना हो, इसके लिए जो भी आवश्यक समय हो उसका अनुपालन सुनिश्चित करें।
इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि स्ट्रीट लाइट का जो कार्य कराया जाना है उसमें किसी भी तरह का हेराफेरी एवं बिचौलिए का संलिप्तता नहीं हो इसे सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं टिकाऊ हो इसका स्वयं मॉनिटर करेंगे। जिस भी स्तर से इस कार्य में लापरवाही बरती जाएगी, वैसे पदाधिकारी पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं नगर पंचायत जामताड़ा में ठोस कचड़ा प्रबंधन (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट) को लेकर जमीन अधिग्रहण संबंधित कार्यों में आ रहे अड़चन को दूर करने के लिए उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा श्री संजय कुमार, नगर प्रबंधक श्री मनीष तिवारी, सिटी मैनेजर श्री नजरूल इस्लाम, कनीय अभियंता श्री मणिश्वर हेंब्रम सहित अन्य उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024