भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
3 मार्च को निकलेगी श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा, नीले घोड़े पर निकलेगी बाबा श्याम की मनमोहक पालकी - अजय "राधे राधे"
Namo TV Bharat February 28, 2023
3 मार्च को निकलेगी श्याम बाबा की भव्य निशान यात्रा
- हजारो की संख्या मे दूर दूर से शामिल होंगे श्याम प्रेमी
- नीले घोड़े पर निकलेगी बाबा श्याम की मनमोहक पालकी – अजय “राधे राधे”
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। श्री श्याम फ़ाग उत्सव के तहत फ़ागुन माह की एकदाशी पर 3 मार्च शुक्रवार को शहर में श्री दुर्गा मंदिर मार्केट एसोसिएशन (रजि.) के तत्वाधान में बाबा श्री खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी। निशान यात्रा की जानकारी के लिए आज श्याम भक्तो द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अजय राधे राधे ने बताया की भव्य निशान यात्रा 3 मार्च फ़ागुन महा की एकादशी पर प्रातः 7:30 बजे भव्य निशान यात्रा निकाली जाएगी जो दुर्गा मंदिर मार्केट से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सिद्ध धाम श्री खाटू श्याम धाम मंदिर सुदामा नगर पहुचेगी । अजय राधे राधे ने बताया की इस बार श्याम बाबा की पालकी नीले घोड़े पर सजाई जाएगी जो बहुत मनमोहक होगी। 6 मार्च को रात्रि 8:15 को श्री दुर्गा मंदिर मार्केट में भव्य श्री श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम अध्यक्ष नरेन्द्र चोधरी ने बताया की भव्य निशान यात्रा में श्याम भक्त बड़ी संख्या में श्याम ध्वज लेकर भव्य निशान यात्रा में शामिल होंगे।जगह जगह यात्रा मार्ग मे सामाजिक संस्थाओ व शहर वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया जाएगा । इस निशान यात्रा में शहर के सैकड़ों श्रद्धालु लाल, पीले ध्वज निशान लेकर भक्तगण श्याम गुणगान करते हुए शामिल होंगे ।
इस अवसर पर अजय राधे राधे, संदीप शेरेवाला,पार्षद कमल चराया,गोरव मल्होत्रा, सुमन अग्रवाल, आशु मदान ,अजय शर्मा व लक्षमण सिंह उपस्थित रहेैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024