थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अप...
थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले 3 अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट थाना नेवढ़िया पुलिस द्वारा गोवंश की तस्करी करने वाले अन्...
May 27, 2023
स्वर्गीय प्रवीण बरोका की याद में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
Namo TV Bharat March 09, 2023
स्वर्गीय प्रवीण बरोका की याद में हुआ क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
गणमान्य नागरिकों ने किया विजेता उपविजेता टीमों को सम्मानित
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। सीमावर्ती क्षेत्र के गांव खाट लबाना में स्वर्गीय प्रवीण बरोका की याद में क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया इस दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 24 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के दौरान फाइनल आठ आठ ओवर के खेले गए।
प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में यूएसए क्लब व क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया ।क्रिकेट क्लब द्वारा 8 ओवर में 88 रन का लक्ष्य यूएसए क्लब को दिया ।जवाब में यूएसए क्लब द्वारा 81 रन ही बना पाई। इस प्रतियोगिता में मैन ऑफ द सीरीज मंथन मजोका को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में लड़कियों के फाइनल मुकाबले में क्रिकेट कवीन और एन के क्लब के बीच में फाइनल मैच खेला गया जिसमें क्रिकेट कविन क्लब विजेता रही।
कमेटी के सदस्यों व गणमान्य नागरिकों द्वारा लड़कियों के लड़कों की विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में गांव की प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत खाट लबाना की सरपंच सीमा देवी, उपसरपंच रामप्रकाश मजोका ,समाजसेवी रामचंद्र मजोका ,गुरदयाल मुड़ाई ,कृष्ण लाल मुडाई ,अशोक मेंदीरत्ता, नरेश बरोका, राजेंद्र मुडाई ,दर्शन स्टूडियो, जगदीश राजपाल, रोहित मिढ़ा ,संजय बरोका,विक्की कलिहा,जीत धनोहा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
MASE REMOTE CONTROLS:CONTACT HERE FOR PREMIUM QUALITY TV,...
[caption id="attachment_468190" align="alignleft" width="300"] Ad.[/caption]
May 01, 2023