तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
जिले में 14 मार्च से होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने केंद्राधीक्षकों एवं अधिकारियों संग बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
Namo TV Bharat March 09, 2023
जिले में 14 मार्च से होने वाले मैट्रिक और इंटर परीक्षा की तैयारियों को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने केंद्राधीक्षकों एवं अधिकारियों संग बैठक कर दिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
- कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेवारी हम सभी की – उपायुक्त
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। जिले में 14 मार्च 2023 से 05 अप्रैल 2023 तक चलने वाले मैट्रिक–इंटर की परीक्षा की तैयारियों को लेकर आज दिनांक 09.03.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभागार में विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों आदि के साथ बैठक आहूत किया गया।
इसमें पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के पदाधिकारी मौजूद रहे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी में सबसे महत्वपूर्ण चीज है “समय”। केंद्राधीक्षक के तौर पर आप सबों की महत्वपूर्ण भूमिका पूरे परीक्षा के दौरान रहने वाला है जिसका जिम्मेवारी पूर्वक निर्वहन करना बेहद जरूरी है।
उन्होंने कहा कि 14 मार्च से जिले में मैट्रिक परीक्षा हेतु 28 एवं इंटर की परीक्षा हेतु 14 केंद्रों में परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसमें इस वर्ष मैट्रिक के परीक्षार्थियों की संख्या 8266 है। जबकि, इंटर के परीक्षार्थियों की संख्या 5792 है। वहीं प्रश्न पत्रों एवं उत्तर पुस्तिकाओं/ओएमआर सीट को रखने के लिए संबंधित प्रखंड के राष्ट्रकृत बैंक एवं कोषागार को चिन्हित किया गया है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संपन्न कराने की जिम्मेवारी सभी की है। इसके लिए जारी गाइडलाइन का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करना जरूरी है। आप सभी पहले भी परीक्षा करवा चुके हैं ऐसे में कई चीज से तो आप अवगत हैं ही लेकिन कई ऐसी चीजें हैं जिस पर बहुत बारीकी से ध्यान देने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि जहां प्रश्न पत्र रहेगा (वज्रगृह) वहां किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो। सभी जगह सीसीटीवी की निगरानी में प्रश्न एवं उत्तर पुस्तिका/ओएमआर सीट रहेंगे। इसके अलावा उन्होंने परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं बिजली, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था हो ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो।
उन्होंने प्रश्न पत्र ले जाने वाले उड़नदस्ता दल को अपने प्रखंड के स्ट्रांग रूम से प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका, ओएमआर सीट को परीक्षा केंद्र में समय पर पहुंचाने सुनिश्चित करेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि झारखंड अद्यिविद्य परिषद (जैक) से प्राप्त गाइड लाइन को सभी केंद्राधीक्षक पढ़ लें। गाइड लाइन के अनुरूप ही परीक्षा का संचालन करना है। किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हो।
छोटी- मोटी सभी कार्य को वर्कआउट कर लें। उन्होंने केंद्राधीक्षकों को कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा को संपन्न कराने को लेकर आवश्यक दिशा–निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त ने इस दौरान केंद्राधीक्षकों की परेशानियों से भी अवगत होकर उनकी समस्या का निष्पादन किया। उन्होंने कहा कि वीक्षक परीक्षा कैंपस को छोड़कर नहीं जायेंगे। वे खाने के लिए टिफिन लेकर आएंगे।
उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता दल पालीवार परीक्षा केंद्र से प्रश्नपत्र, ओएमआर आदि को ले जायेंगे। परीक्षा केंद्र पर प्रश्नपत्र आदि समय पर पहुंचाने के लिए बैंक (जहां प्रश्न पत्र रखे गए हैं) को भी समय से बैंक खोलने का निर्देश दिया गया।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह कोषागार पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी सहित अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024