Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
आज समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की आहूत बैठक संपन्न
Namo TV Bharat March 09, 2023
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की आहूत बैठक संपन्न
सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों तक सुलभ तरीके से पहुंचाएं
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। गुरुवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक आहूत किया गया। बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कल्याण, समाजिक सुरक्षा, सांख्यिकी, भूमि संरक्षण, कृषि, पशुपालन, मत्स्य, गव्य, उद्यान, आपूर्ति, खनन, समाजकल्याण, नियोजन, श्रम, उत्पाद जेएसएलपीएस, जेटीडीएस, पीएम आवास, मनरेगा, जिला परिषद, नगर निकाय, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ, पीएचईडी, एनआरईपी सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
एक सप्ताह में सरकारी एवं निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले तथा ड्रॉप आउट बच्चों का प्रतिवेदन कराएं उपलब्ध
30 मार्च तक सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाना सुनिश्चित करें
बैठक में समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने जिला शिक्षा अधीक्षक को शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए सरकारी एवं निजी विद्यालय तथा ड्रॉपआउट बच्चों से संबंधित पंचायतवार प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को पुस्तक, विद्यालय किट, पोशाक, छात्रवृति मिलने आदि की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि जिले में अभी भी बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं का बैंक खाता नही खुलने के कारण विभिन्न लाभों से वंचित हैं। उन्होंने इस पर चिंता व्यक्त किया। वहीं संबंधित पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि एसबीआई के द्वारा आवश्यक सहयोग नहीं करने के कारण ऐसी स्थिति है। उन्होंने इस पर स्पष्ट दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में 30 मार्च तक सभी बच्चों का बैंक खाता खुलवाएं। अन्यथा सरकारी खाते का संचालन एसबीआई को छोड़कर अन्य बैंकों से किया जाएगा। साथ ही जो भी अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेंगे उनका अगले वित्तीय वर्ष में वेतन स्थगित करेंगे।
नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंड क्षेत्रों का इस माह निरीक्षण कर, प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं
जिला स्तर पर बनाए गए नोडल पदाधिकारी अपने आवंटित प्रखंडों का निरीक्षण की पृच्छा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित प्रखंडों के विद्यालयों, स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों, पीडीएस दुकान आदि अन्य स्थलों/कार्यों की इस माह समीक्षा कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना पर करें फोकस
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है एवं सरकार का इस पर विशेष ध्यान है। इसमें कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना में सिविल सर्जन को लंबित आवेदनों का शीघ्र जांच कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
स्वास्थ्य विभाग को वैक्सिनेशन कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
स्वास्थ्य विभाग को पिछले समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का निर्देश दिया सात ही वैक्सिनेशन कार्य में तेजी लाने एवं एएनएम को रेशनलाइज करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा बैठक में भूमि संरक्षण की समीक्षा के दौरान तालाब बनने के बारे में जानकारी ली तथा नोडल अधिकारी एवं बीडीओ को इसका भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। इस वित्तीय वर्ष में कुल 94 में से 92 का अनुमोदन किया गया है।
सुखाड़ राहत योजना का लाभ सभी योग्य किसानों को मिले
सांख्यिकी की समीक्षा के दौरान बताया गया कि अभी कृषि गणना चल रहा है। वहीं उन्होंने सुखाड़ राहत को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली और निर्देश दिया कि इसका लाभ शत प्रतिशत योग्य किसानों को मिले। गलत लोग इसका लाभ न उठाएं। एक राशन कार्ड पर एक व्यक्ति को ही इसका लाभ मिलना है।
गव्य विकास विभाग को अपनी स्थिति सुधारने का निर्देश
गव्य विकास में लक्ष्य के अनुरूप अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने रहने पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। जबकि इसमें लाभुकों को 90 प्रतिशत तक सरकार अनुदान दे रही है फिर भी प्रगति काफी कम है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा समीक्षा के दौरान पशुपालन विभाग को शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निर्देश दिया साथ ही लाभुकों को अपना अंशदान जमा करने हेतु फोन के माध्यम से सूचित करने तथा इसका प्रतिवेदन एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं मत्स्य, कृषि एवं सहकारिता को लेकर भी उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
समाज कल्याण द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार करें
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सामाजिक सुरक्षा एवं समाज कल्याण की समीक्षा की एवं बताया गया कि कुल 102631(लगभग) लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है ।
17 मार्च को लगेगा नियोजन मेला, उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
नियोजन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने 17 मार्च को लगने वाले नियोजन/रोजगार मेला का वृहत प्रचार प्रसार करने तथा नियोजनालय से निबंधित सभी को मोबाइल पर इसका संदेश भेजने का निर्देश दिया ताकि मेले में अधिकतम युवाओं को रोजगार मिल सके।
किसी भी पंचायत में आकस्मिक खाद्यान्न कोष में राशि शून्य ना रहे, यह सुनिश्चित करें
वहीं आपूर्ति विभाग की समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने खाद्यान्न वितरण, धोती साड़ी वितरण, पेट्रोल सब्सिडी एवं आयुष्मान कार्ड बनने की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में अब तक लगभग 29000(लगभग) कार्ड बनाए गए हैं। उपायुक्त ने इसमें तेजी लाने का निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत आपात स्थिति के लिए प्रति पंचायत 10000 की राशि का प्रावधान है ताकि इस राशि से भूखे आदमी एवं परिवार को तुरंत राशन प्रदान किया जा सके। अगर कहीं राशि की कमी है तो इसकी सूचना दें।
खराब पड़े चापाकलों को जल्द से जल्द करें दुरुस्त
बैठक में समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं बताया गया कि जिले में कुल 15344 चापाकल हैं जिसमें से लगभग 1300 खराब हैं, जिसे ठीक करवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की किल्लत नहीं हो, इसे जल्द से जल्द रिपेयर करवाएं साथ ही उन्हें प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं।
इसके अलावा उपायुक्त ने जेएसएलपी, जेटीडीएस, उत्पाद, श्रम, खनन, परिवहन, नगर निकाय, जिला परिषद आदि की समीक्षा कर कहा कि खानापूर्ति नहीं करें, धरातल पर काम दिखना चाहिए साथ ही माननीय मुख्यमंत्री केंद्रित सभी योजनाओं में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने सहित विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कई विभाग के अधिकारियों को स्पष्टीकरण पूछने का मिला निर्देश
बैठक से अनुपस्थित रहने के कारण उपायुक्त द्वारा ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सहित जेटीडीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक को स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी (भा०पु०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री आकांक्षा कुमारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्री अभय परासर, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (फतेहपुर छोड़कर) सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024