तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
15 वर्षों से अधूरे बीरग्राम बारबेन्दिया पुल निर्माण हेतु चौपाल लगाएगी- गुलजार अंसारी
Namo TV Bharat March 12, 2023
15 वर्षों से अधूरे बीरग्राम बारबेन्दिया पुल निर्माण हेतु चौपाल लगाएगी- गुलजार अंसारी
- अधूरे पुल निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे…गोलकपति मंडल
- हमारे पूर्वजों का सपना झारखंड सरकार सच कर दिखाए ………मोटा मुर्मू
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। आगामी 15 मार्च 2023 को झारखंड कैबिनेट की बैठक होने वाली है जिसको लेकर जामताड़ा विधानसभा की जनता द्वारा बीरग्राम बारबेन्दिया पुल निर्माण की कैबिनेट स्वीकृति को लेकर लोगों की निगाहें टिकी हुई है । जामताड़ा विधायक का अथक प्रयास अब जल्द ही नया रंग लाने वाला है । अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो बीरग्राम बारबेन्दिया अधूरा पुल निर्माण की स्वीकृति झारखंड कैबिनेट से मिल सकती है । नदी किनारे बसने वाले दर्जनों गांव के लोगों में काफी चर्चाएं हो रही है और खुशी का माहौल देखा जा रहा है ।
पुल निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक गुलजार अंसारी ने कहा कि लगभग 15 साल अधूरे पुल निर्माण की स्वीकृति झारखंड सरकार के लिए एक चुटकी का काम है । संथाल परगना और कोयलांचल धनबाद को जोड़ने वाला 15 साल का अधूरा पुल झारखंड के लिए एक वरदान साबित होगा । पुल निर्माण संघर्ष समिति के उपाध्यक्ष गोलकपति मंडल ने कहा कि पुल निर्माण की स्वीकृति कैबिनेट से नहीं दिलाने पर पुल निर्माण संघर्ष समिति नदी किनारे बसने वाले दर्जनों गांव में पुल निर्माण हेतु चौपाल लगाएगी ।
विदित हो कि 24 फरवरी 2022 को निरसा से जामताड़ा की ओर जा रहे नाव पर सवार होकर दुर्घटना में 14 लोगों की मृत्यु हो गई थी । झारखंड के मुख्यमंत्री,कृषि मंत्री,जामताड़ा जिला के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री , जामताड़ा विधायक , निरसा विधायक के सभी दावे और जनता के साथ किया गया वादा सच साबित होगा ।
झारखंड सरकार के मंत्रियों एवं विधायकों ने संथाल परगना और कोयलांचल वासियों के साथ इंसाफ करते हैं कि नहीं यह देखने वाली बात होगी ।उन्होंने कहा कि जामताड़ा विधायक और सरकार के अन्य कैबिनेट मंत्रियों द्वारा 15 मार्च की कैबिनेट में अगर पुल निर्माण की स्वीकृति नहीं मिलती है तो पुल निर्माण संघर्ष समिति द्वारा गांव गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए चौपाल लगाएगी । चौपाल हेतु पुल निर्माण संघर्ष समिति दर्जनों गांव का दौरा कर रही है और लोगों के साथ एकजुटता एवं सहयोग की अपील कर रही है ताकि पुल निर्माण जल्द हो सके ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024