तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
मल्टीपर्पज स्कूल खेल मैदान में आयोजित गब्बर पहलवान सहित देश के नामी पहलवान दिखाएंगे दमखम
Namo TV Bharat March 17, 2023
वीर हनुमान कुश्ती महादंगल कार्यक्रम 19 को
मल्टीपर्पज स्कूल खेल मैदान में आयोजित गब्बर पहलवान सहित देश के नामी पहलवान दिखाएंगे दमखम
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। विलुप्त हो रही कुश्ती कला को जीवंत करने व युवाओं को नशे से दूर और खेलों की और प्रेरित करने के उद्देश्य से वीर हनुमान कुश्ती महादंगल के बैनर तले 19 मार्च, रविवार दोपहर 2 बजे से स्थानीय मल्टीपर्पज स्कूल के खेल मैदान में ऐतिहासिक कुश्ती महादंगल कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें श्रीगंगानगर के युवा पहलवान व नेपाल महाबली खिताब विजेता गब्बर पहलवान सहित देश के अनेक नामी पहलवान अपना दमखम दिखाएंगे। रात करीब आठ बजे तक चलने वाले इस महादंगल मुकाबले में शहरवासियों को जोशखरोश व रोमांच से भरा इस तरह का मुकाबला प्रत्यक्ष रूप से देखने को मिलेगा। कार्यक्रम अध्यक्ष उमेश वाल्मिकि ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करवाने के लिए सेठ गिरधारी लाल बिहाणी सनातन धर्म शिक्षा ट्रस्ट के अध्यक्ष, भामाशाह व समाजसेवी जयदीप बिहाणी का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि महादंगल में आमंत्रित पहलवानों को ही जोर आजमाईश का अवसर दिया जाएगा। कुश्ती दंगल में हर शहरवासी निःशुल्क सादर आमंत्रित हैं। मल्टीपर्पज स्कूल खेल मैदान में संभवतः इस तरह का बड़ा आयोजन पहली बार होगा।
गब्बर ने बचपन से ही पाला पहलवानी का शौक:
पत्रकार वार्ता के दौरान शहर के युवा पहलवान योगेश उर्फ गब्बर पहलवान (आयु 23 वर्ष) ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने करीब आठ नौं साल की आयु में ही अपने पिता की प्रेरणा और महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में बीएसएफ जवान सुभाष चन्द्र के मार्गदर्शन में में कुश्ती के गुर सीखना शुरू कर दिया था। तब से लेकर आज तक उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि मैं इस खेल के माध्यम से पूरे विश्व में श्रीगंगानगर सहित पूरे राजस्थान का नाम रोशन करूं।
ये पहलवान दिखाएंगे पहलवानी के जौहर :
कुपती महादंगल में करणपुर रोड वार्ड नं. 17 निवासी व इलाके के सबसे कम उम्र के पहलवान योगेश उर्फ ‘गब्बर पहलवान सहित पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश व देश के विभिन्न राज्यों से आए सोनू चिम्मा पहलवान, मनजीत पहलवान, शंटी पहलवान, सुक्खा पहलवान, पहलवान, धर्मवीर पहलवान, अमना पहलवान, गुरप्रीत पहलवान, छोटा गब्बर पहलवान, जबरा व पवन पहलवान अपने दमखम से दर्शकों को रोमांचित करेंगे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024