तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
दुष्कर्म कर गला रेतकर की गयी लडकी की हत्या की घटना का पुलिस ने 45 घंटे के भीतर किया खुलासा
Namo TV Bharat March 20, 2023
दुष्कर्म कर गला रेतकर की गयी लडकी की हत्या की घटना का पुलिस ने 45 घंटे के भीतर किया खुलासा
थाना मीरगंज व मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने दुष्कर्म कर गला रेतकर की गयी लडकी की हत्या की घटना का 45 घंटे के अन्दर किया सफल अनावरण, घटना करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल व अन्य सामान को किया बरामद
अजीत सेठ
जौनपुर। डा0 अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम मे श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन तथा श्रीमान् क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 17.03.2023 को ग्राम असवां में रेलवे पटरी के किनारे स्थित अरहर के खेत में मिली युवती की लाश, जिसका गला रेत कर हत्या की गयी थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह भी ज्ञात हुआ था कि उक्त युवती की हत्या करने से पहले उसके साथ शारिरिक दुष्कर्म किया गया था ।
उक्त जघंन्य हत्या के सफल अनावरण हेतु थानाध्यक्ष बृजेश कुमार गुप्ता मय पुलिस टीम व थानाध्यक्ष मुगराबादशाहपुर श्री विवेक तिवारी मय पुलिस टीम के सर्विलांस सेल से मदद लेते हुए व अन्य साक्ष्य संकलन के क्रम में बभनियाँव तिराहे पर मौजूद था कि उपरोक्त घटना को कारित करने वाला अभियुक्त प्रीतम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम वीरेसावं थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को दिनांक 19.03.2023 को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- मृतका उपरोक्त से अभियुक्त प्रीतम कुमार उपरोक्त जो मृतका का दूर का रिस्तेदार भी है, लगभग 02 वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था दोनो आपस में शादी करने को भी राजी थे कि इसी बीच कुछ दिन पहले से मृतका की बातचीन किसी अन्य लडके से होने लगी, जिससे अभियुक्त उपरोक्त चिढता था और उसे बार बार मना भी करता था किन्तु मृतका उसकी बात मानने से इंकार कर देती थी इसी से चिढ कर अभियुक्त उपरोक्त ने मृतका को विश्वास में लेकर मोबाईल से वार्ता कर उसको उसके घर से बुलाया व ग्राम असवां में अपने मोटर साइकिल से ले जाकर के प्राथमिक पाठशाला असवां के पास अरहर के खडी फसल के बीच में ले जाकर के शारिरिक सम्बन्ध बनाकर के बेहोश कर ब्लेड से मृतका रुपा के गले पर वार कर हत्या कर दिया व मृतका के स्कूल बैग मय कागजात व आलाकत्ल एक ब्लेड को नागरिक डिग्री कालेज जंघई के ग्राउण्ड में लगे पेड़ के सुरक्षा हेतु ईंट के घेरे में छिपा दिया तथा मृतका के मोबाईल को बरना नदी भेलखा पुलिया थानाक्षेत्र सरायममरेज जनपद प्रयागराज के पानी में फेक दिया । अभियुक्त प्रीतम उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.प्रीतम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम वीरेसावं थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज
सम्बन्धित अपराध- मु0अ0सं0 30/2023 धारा 302/201/376A IPC थाना मीरगंज जौनपुर ।
बरामगदी –
1. आलाकत्ल एक खूनालूदा ब्लेड 365 STAINLESS
2. मृतका का स्कूल बैग मय कागजात
3. मृतका एक एनड्राइड मोबाईल OPPO –A3S कम्पनी का ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री बृजेश कुमार गुप्ता थाना मीरगंज जनपद जौनपुर
2. थानाध्यक्ष श्री विवेक तिवारी थाना मुगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर मय हमराह।
3. उ0नि0 श्री रामबिलास थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।
4. का0 मनोज कुमार थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।
5. का0 उदय प्रताप थाना मीरगंज जनपद जौनपुर ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024