जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
Namo TV Bharat March 20, 2023
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा अहर्ताधारी युवा को मिले
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। सोमवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों के चयन हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा ग्रामीण एवं शहरी अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार व उद्यमिता विकास से लाभान्वित करने हेतु प्राप्त आवेदनों का समीक्षा किया गया।
समीक्षा क्रम में विभिन्न वर्गों अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक व दिव्यांग युवाओं को स्वरोजगार के लिए पचास हजार रुपया अंतर्गत कोटिवार में 113 लाभुक, व्यवसाय ऋण हेतु 32, वाहन ऋण हेतु 44 कुल मिलाकर 189 लाभुकों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण व अनुदान राशि उपलब्ध कराने के लिए सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया।
वहीं मौके पर उपायुक्त ने कहा कि स्वरोजगार के लिए युवाओं को बैंक से ऋण लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इन्हीं समस्याओं के निदान को लेकर विभाग ने स्वरोजगार के लिए ऋण सह अनुदान का लाभ देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना चला रहा है। योजना का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा योग्य लाभुकों को ऋण सह अनुदान की सुविधा देना है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देश दिया।
इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अनिलसन लकड़ा,, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत,कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, उधोग महाप्रबंधक सहित अन्य उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024