तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
रामनवमी की तैयारी को लेकर नामूपाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में हुई बैठक आयोजित।
Namo TV Bharat March 25, 2023
रामनवमी की तैयारी को लेकर नामूपाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में हुई बैठक आयोजित।
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। रामनवमी की तैयारी को लेकर जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत नामूपाड़ा हनुमान मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। बैठक में वीरेंद्र मंडल के पहुंचने पर नामूपाड़ा वासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।बताते चलें कि नामूपाड़ा अखाड़ा समिति के सदस्यों के द्वारा भव्य रामनवमी पूजा और जुलूस को लेकर चर्चा की गई।
पूर्व नप अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने नामूपाड़ा अखाड़ा समिति को रामनवमी के सुअवसर पर नगर पंचायत के माध्यम से हर तरह से जन सुविधा संबंधी सहयोग देने की बात कही।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की रामनवमी के सुअवसर पर जामताड़ा नगर पंचायत स्थित विभिन्न अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से रामनवमी त्योहार मनाने को लेकर बैठक की जा रही हैं।इसी क्रम में नामूपाडा अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर नगर पंचायत के माध्यम से सभी प्रकार की जनसुविधा पहुंचाने को लेकर बैठक की गई।
पहले भी संयुक्त रूप जामताड़ा नगर पंचायत के सभी अखाड़ा समितियों के साथ धूमधाम से रामनवमी मनाने को लेकर बैठक की जा चुकी हैं।नगर पंचायत के माध्यम से रामनवमी के सुअवसर पर नगर और मंदिरों में हर प्रकार की जन सुविधा साफ सफाई,चुना ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव,जल छिड़काव,पेयजल , स्ट्रीट लाइट इत्यादि की जनसुविधा पहुंचाई जाएगी। हर त्योहार की भांति रामनवमी के सुअवसर पर जन अभियान के तहत नगर पंचायत के माध्यम से जनसुविधाएं पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा हैं।
आज इसी क्रम में जामताड़ा नगर पंचायत अंतर्गत नामूपाड़ा अखाड़ा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की गई। मैं तमाम जामताड़ा वासियों से भी अपील करना चाहूंगा की इस रामनवमी को शांतिपूर्ण माहौल में धूमधाम से मनाए।मौके पर नामू पाड़ा अखाड़ा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024