तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक संपन्न:शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए माइक्रोप्लान के तरह करें कार्य - उप विकास आयुक्त
Namo TV Bharat March 29, 2023
उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स का बैठक संपन्न
शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए माइक्रोप्लान के तरह करें कार्य – उप विकास आयुक्त
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। बुधवार को उप विकास आयुक्त कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा की अध्यक्षता में मिजिल्स रुबेला के टीकाकरण अभियान को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
जिसमें मिजिल्स रुबेला के टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य एवं एकीकृत बाल विकास योजना के प्रशिक्षण, शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण की स्थिति, माइक्रो प्लानिंग एवं इसके प्रचार प्रसार सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि यह एक गंभीर संक्रामक बीमारी है। इससे बचाव के लिए शत प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण किया जाना है। उन्होंने जिले में शत प्रतिशत टीकाकरण हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि जिले के सभी 04 स्वास्थ्य ब्लॉक के अंतर्गत कुंडहित एवं नाला में शत प्रतिशत तथा जामताड़ा में 89 प्रतिशत एवं नारायणपुर में 93 प्रतिशत प्रधानाध्यापकों को टीकाकरण अभियान के सफलता के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
उप विकास आयुक्त ने कहा कि माह अप्रैल 2023 से पांच सप्ताह के लिए जिले में मिजिल्स रुबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें जिले के 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया जाएगा।
जिसमे प्रथम दो सप्ताह विद्यालयों में कैंप लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। जिसका थीम *”हर घर का बच्चा, टीका पाए – कोई बच्चा छूट ना जाए” एवं हम सबने यह ठाना है, मिजल्स रुबेला से झारखंड को बचाना है”* रखा गया है।
वहीं उन्होंने जिले में सभी स्वास्थ्य ब्लॉकों यथा जामताड़ा, कुंडहित, नाला एवं नारायणपुर में मिजिल्स रुबेला आउटब्रेक के बारे में जानकारी ली एवं टीकाकरण अभियान सफल हो इसके लिए कई अहम निर्देश दिए।
बेहतर समन्वय के साथ करें कार्य
वहीं उपायुक्त द्वारा रूटीन इम्यूनाइजेशन की जानकारी लेते हुए मिजिल्स रुबेला संक्रमण प्रभावित गांवों में एमआर 1 (9 माह से 5 वर्ष तक) एवं 2 (16 माह से 5 वर्ष तक) के टीकाकरण से वंचित शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि टीकाकरण हेतु जो भी लक्ष्य दिए गए हैं उसे प्राप्त करने के लिए निष्ठापूर्वक कार्य करें। कार्यक्रम के सफलता के लिए उन्होंने प्रचार प्रसार को तेज करने का निदेश दिया साथ ही जिनका प्रशिक्षण लंबित है उसका अविलंब प्रशिक्षण पूर्ण करने सहित अन्य दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा की सभी प्रखंडों में AEFI सेंटर स्थापित करते हुए Anaphylaxis Kit एवं AEFI Kit की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा,सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, एसएमओ डब्लूएचओ डॉ अमोल, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉ मंजुला मुर्मू, श्री अंतेश आनंद, श्रीमति संगीता लूसी बाला एक्का, एमओआईसी, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024