तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
खतियानी जोहार जात्रा को लेकर आजसू के संथाल परगना प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने कुंडहित में दी कड़ी प्रतिक्रिया
Namo TV Bharat March 31, 2023
खतियानी जोहार जात्रा को लेकर आजसू के संथाल परगना प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने कुंडहित में दी कड़ी प्रतिक्रिया
चंचल गिरी
कुंडहित, जामताड़ा: झारखंड। पांच लाख नौकरी देने का वादा करने वाले सरकार पांच सौ नौकरी भी नहीं दे पाई,उक्त बातें शुक्रवार को आजसु के संथाल परगना क्षेत्र के प्रवक्ता माधव चंद्र महतो ने कुंडहित में प्रेस वार्ता करते हुए कहा । उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल को जामताड़ा एवं 6 अप्रैल को दुमका में वर्तमान सरकार द्वारा खतियानी जोहार जात्रा किया जाना है। कहा कि अगर इस वर्तमान सरकार में जरा सा भी नैतिकता बचा हुआ है तो इनके मुंह में खतियानी शब्द का उच्चारण नहीं होना चाहिए ।
कहा की इन्होंने खतियान शब्द कह कह कर जनता से जनादेश लिया एवं सरकार बनाया। कहा कि उन्होंने जो नियोजन नीति बनाई है यह अव्यवहारिक है, जिसे महामहिम राज्यपाल ने रिजेक्ट किया। जब चारों तरफ से युवा उलझ पड़े , जिसको 5 लाख प्रतिवर्ष नौकरी देने का वादा सरकार ने किया था। सवा 3 साल बीत जाने के बाद भी 5 सौ नौकरी भी यह सरकार नहीं दे पाई ।
कहा कि आनन-फानन में इस सरकार ने 60- 40 का नीति लेकर आया। 60-40 के नियम के अनुसार झारखंड से बाहर के 40% लोग आकर यहां नौकरी करेंगे। जबकि अन्य राज्यों में यह व्यवस्था नहीं है। अन्य राज्यों में मात्र 5% बाहरी लोगों के लिए है। उन्होंने कहा कि यहां के युवाओं का भविष्य अंधकार करने के लिए 40% बाहरी लोगों को बुलाया जा रहा है। अगर यह नियोजन नीति है तो खतियान ,खतियान ,खतियान कह कर लोगों को क्यों बुड़बक बना रही हैं सरकार। अब जनता यह ठान लिया है कि आने वाले 2024 के आम चुनाव में लोग इस सरकार को सबक सिखाएंगी।
मौके पर कुंडहित प्रखंड अध्यक्ष गया प्रसाद मंडल खिरोद सिंह सहित आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024