तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
सांसद एवं अध्यक्ष ने निपुण छात्र-छात्राओं -अंकिता, शौर्य, खुशी, साबरीन, अम्बिका एवं शिवराज को निपुण प्रमाण-पत्र एवं मोमेन्टों देकर किया सम्मानित
Namo TV Bharat April 01, 2023
सांसद एवं अध्यक्ष ने निपुण छात्र-छात्राओं -अंकिता, शौर्य, खुशी, साबरीन, अम्बिका एवं शिवराज को निपुण प्रमाण-पत्र एवं मोमेन्टों देकर किया सम्मानित
- सांसद एवं अध्यक्ष, जिला पंचायत ने स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारम्भ
- सांसद एवं अध्यक्ष, जिला पंचायत द्वारा प्राथमिक विद्यालय में नव-प्रवेशी छात्र-छात्राओं को रोली टीका लगाकर व स्कूल बैग देकर किया गया स्वागत
- छात्र-छात्राओं का नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय,कोई भी बच्चा छूटने न पाये सांसद
मुजफ्फर महफूज
कौशांबी। सांसद विनोद सोनकर एवं अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती कल्पना सोनकर ने आज उदयन सभागार में आयोजित शैक्षिक सत्र 2023-24 में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ तथा प्राथमिक विद्यालय में नव-प्रवेशी छात्र-छात्राओं-सुमित,आकिब, रानी, आयत एवं अंशिका को रोली टीका लगाकर व स्कूल बैग देकर स्वागत किया।
इस अवसर पर सांसद एवं अध्यक्ष जिला पंचायत ने जिलाधिकारी द्वारा गोद लिये गये प्राथमिक विद्यालय, बबूरा के निपुण (शासन द्वारा निर्धारित दक्षता प्राप्त) छात्र-छात्राओं यथा-कक्षा-01 की अंकिता एवं शौर्य, कक्षा-02 की खुशी एवं साबरीन, कक्षा-03 की अम्बिका एवं शिवराज को निपुण प्रमाण-पत्र एवं मोमेन्टों देकर सम्मानित किया तथा छात्र-छात्राओं को पाठ्य पुस्तक का वितरण भी किया।
सांसद ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में आज पूरे प्रदेश में एक साथ स्कूल चलों अभियान एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान शुरू किया गया है, ये समाज के 02 महत्वपूर्ण कार्य भी हैं। उन्होंने सामज के सभी वर्गों को स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान से जोड़ते हुए इन अभियानों को सफल बनाने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की जरूरत है, शिक्षा से वंचित एक भी बच्चा आने वाले समय में समाज के ऊपर बोझ बनता है। उन्होंने कहा कि कोविड के समय समाज के सभी वर्गों ने मिलकर कार्य किया तथा जनपद में कोविड काल के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की गयी। उन्हांने अपेक्षा की कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी/कर्मचारी संचारी रोग नियन्त्रण अभियान का सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करें तथा डीपी भी लगायें।
सांसद ने अपेक्षा की कि जनपद में सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय तथा यह प्रयास किया जाय कि कोई भी बच्चा छूटने न पाये। उन्होने बेसिक शिक्षा विभाग के अध्यापकों से भी अपेक्षा की कि स्कूल चलो अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सोशल मीडिया पर डीपी लगायें तथा शत-प्रतिशत नामांकन में ग्राम प्रधानों एवं सचिव, ग्राम पंचायतों का भी सहयोग लिया जाय। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की संकल्पना है कि वर्ष-2047 तक भारत को एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाया जाय, यह तभी सम्भव है जब समाज के सभी वर्ग मिलकर एक साथ कार्य करें तथा समाज नशामुक्त एवं शिक्षायुक्त हों। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार, एक सम्वेदनशील सरकार है, जिसका परिणाम है कि आज एक अप्रैल को सभी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को प्रेरित किया जाय कि शासन द्वारा भेजी गयी धनराशि का उपयोग छात्र-छात्राओ के ड्रेस आदि में ही उपयोग किया जाय।
सांसद ने कहा कि जनपद कौशाम्बी का इतिहास गौरवशाली एवं वैभवशाली रहा है। कौशाम्बी को देश दुनियॉ के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने के लिए अनेक विकास के कार्य किये जा रहें है। उन्होंने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा में इस बार 16500 से अधिक खिलाड़ियो ने प्रतिभाग किया है तथा 07, 08 एवं 09 अप्रैल को आयोजित कौशाम्बी महोत्सव का उद्घाटन गृहमंत्री, भारत सरकार अमित शाह जी द्वारा किया जायेंगा।
जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि स्कूल चलों अभियान एवं संचारी रोग नियन्त्रण अभियान मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं। उन्होंने कहा कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाय। सभी सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय कर संचारी रोग नियन्त्रण अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि लक्ष्य के सापेक्ष छात्र-छात्राओ का नामांकन शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है तथा ऑपरेशन कायाकल्प के तहत आधारभूत सुविधाओं का विकास किया गया है/किया जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण एवं प्रेम चौधरी उपस्थित रहें।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024