जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
गांव में हो रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य को दबंगो ने रोका
Namo TV Bharat April 04, 2023
गांव में हो रहे पंचायत भवन के निर्माण कार्य को दबंगो ने रोका
- निर्माण कार्य कराने पर प्रधान को कत्ल करने की दी धमकी
- दबंगों से भयभीत ग्राम प्रधान ने सुरेरी थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की लगाई गुहार
सुरेरी, जौनपुर। विकासखंड रामपुर के ग्राम पंचायत घाघरपुर में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत की जमीन में पंचायत भवन का निर्माण कार्य कराने पर गांव के ही दबंगों द्वारा निर्माण कार्य न कराने व निर्माण करवाने पर ग्राम प्रधान को कत्ल करने की दी धमकी सहमें प्रधान ने पुलिस से लगाई गुहार।
जानकारी के अनुसार रामपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत घाघरपुर के ग्राम प्रधान राम शिरोमण ग्राम पंचायत में स्थित ग्राम समाज खाते की आराजी नंबर 689 क में उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं के आदेश पर राजस्व कर्मियों द्वारा सीमांकन कर अंकित किए गए स्थान पर गांव के ही वीरेंद्र सिंह के हाथों ग्राम पंचायत में सोमवार को पंचायत भवन का निर्माण का कार्य तो शुरू करवा दिया।
जहां एक दिन तक निर्माण कार्य चलने के बाद मंगलवार को वीरेंद्र सिंह व उनके साथ दिनेश सिंह, विकास सिंह, मनीष सिंह व शीतल सिंह ने ग्राम प्रधान से पंचायत भवन के निर्माण कार्य कराने से मना कर दिया | तथा कार्य न रुकने पर कत्ल करने देने की धमकी तक दे डाली दबंगों के धमकी से सहमें ग्राम प्रधान आनन-फानन में पंचायत भवन के निर्माण कार्य को रुकवा कर सुरेरी थाने पर पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
इस संबंध में सुरेरी थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया दोनों पक्ष से प्रार्थना पत्र पड़ी है दूसरे पक्ष का आरोप है कि हमारी निजी रिहायशी जमीन पर जबरदस्ती निर्माण कार्य कराया जा रहा है शिकायत पर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024