तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
राजस्थान पंचायतराज शिक्षक एवं कर्मचारी संघ श्रीगंगानगर की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन
Namo TV Bharat April 06, 2023
राजस्थान पंचायतराज शिक्षक एवं कर्मचारी संघ श्रीगंगानगर की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। राजस्थान पंचायतराज शिक्षक एवम् कर्मचारी संघ श्री गंगानगर की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में नेहरू पार्क में किया गया। जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के सम्मानित पदाधिकारी श्री संजीव जी बेदी सह संयोजक प्रदेश शिक्षक संघर्ष समिति, श्री जसकरण सिंह जी बराड़ उपाध्यक्ष और श्री इंद्राज जी जाखड़ संभाग अध्यक्ष विशेष रुप से उपस्थित हुए। बैठक में जिला कार्यकारिणी के समर्पित कार्यकर्ताओं ने अपनी सहभागिता सुनिश्चित की।
बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर विचार प्रस्तुत किए गए। शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों पर अधिकारियों से मिलने, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानांतरण शीघ्र अति शीघ्र करने, और विशेष रूप से शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से पूर्णतया मुक्त करने पर विस्तृत चर्चा कर प्रस्ताव लिए गए। प्रदेश कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह जो निकट भविष्य में उदयपुर में प्रस्तावित है के लिए और संगठन की वित्त व्यवस्था इत्यादि पर भी गहन चर्चा हुई। संभाग अध्यक्ष श्री इंद्राज जी जाखड़ ने संगठन में किस प्रकार से सदस्यों को जोड़ें और किस प्रकार से शिक्षक और शिक्षार्थी हित में कार्य करें पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए सभी साथियों से आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में शिक्षक साथियों से अधिकाधिक संवाद स्थापित कर कार्य करें।
श्री जसकरण सिंह जी बराड़ ने बताया कि वित्त प्रबंधन और वित्त निर्माण हेतु पूर्ण पारदर्शिता से किस प्रकार कार्य करें ताकि किसी भी स्तर पर बिना किसी संदेह के संगठन हित में अधिकाधिक कार्य किया जा सके। जिला प्रवक्ता जगदीश जी डाल ने विशेष रुप से प्रोबेशन पीरियड में शिक्षक साथियों को बीएलओ के रूप में कार्य नहीं करवाने के पक्ष में बात कही जिसे सभी साथियों ने समर्थन किया ।
बहिन अनंत प्रकाश कौर ने भी सभी शिक्षक साथियों से अधिकाधिक आर्थिक रूप से सहयोग करने का आह्वान किया। जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष पद पर श्री रामकुमार जी अध्यापक को जिम्मेदारी दी गई ताकि वित्त प्रबंधन में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्य कर सके।
गुरपदेश जी ने गैर शैक्षणिक कार्यों का जमकर बहिस्कार करने पर बल दिया ।
अंत में जिलाध्यक्ष श्री रामचंद्र जी शर्मा द्वारा संघटन को मजबूत करने के लिए और समय समय पर संगठन गतिविधियो में भाग लेने पर जोर दिया और अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर सभा का समापन किया।
इस अवसर पर प्रेम कुमार चंदोरा, राजेश कुमार, रामकुमार, हंसराज सोलंकी, रविसुंदर, हंसराज बगड़वा, बलविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, वेदराव, मनोज सैन, विनोद पुरी, सुनील यादव,सुरेंद्र कुमार सैंकड़ों शिक्षक कर्मचारियों ने भाग लिया ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024