रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
मनरेगा जरिये सम्भव हुआ किसानो के खेतों में पानी संचय हेतु डिग्गी निर्माण
Namo TV Bharat April 07, 2023
मनरेगा जरिये सम्भव हुआ किसानो के खेतों में पानी संचय हेतु डिग्गी निर्माण।
सीईओ ने जांची किसानों के खेतों में डिग्गी की उपयोगिता।
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। सीईओ जिला परिषद श्री मुहम्मद जुनैद ने शुक्रवार पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 18 एम एल मे निरीक्षण कर मनरेगा अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्यों से वास्तविक रूप से किसान के खेत में डिग्गी निर्माण उपरांत हुए लाभ को जाना।
मनरेगा योजनान्तर्गत व्यक्गित लाभ के कार्यों के तहत प्रत्येक पंचायत समिति अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में किसानों के खेतों के लिए सिंचाई डिग्गी/फार्म पॉण्ड एवं सिंचाई हेतु उपयुक्त नाली निर्माण कार्य की स्वीकृति जारी कर कास्तकारो को मनरेगा के जरिए लाभान्वित करने की कोशिश युद्ध स्तर पर करवाये जाने की कवायद शुरू है।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने अवगत कराया कि लाभार्थी व्यक्तिगत लाभ में नोशल शेयर में भी लाभ प्राप्त कर सकता है जिसके लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार नोशल शेयर का शपथ-पत्र स्वयं द्वारा प्रस्तुत करते हुए अपनी कृषि भूमि के दस्तावेज संलग्न कर लाभ प्राप्त कर सकता है। इसमें महिला प्रधान वाले कुटुम्ब को प्राथमिकता दी जावेगी, उसकी खातेदारी भूमि की जमाबंदी मय नक्शा संलग्न कर महिला प्रधान वाले कुटुम्ब के कार्यां को प्राथमिकता से प्रेषित किए जावें। व्यक्तिगत कार्यां के लिए एनएमएमएस में लगायी जाने वाली उपस्थित मे भी स्थिलता प्रदान की गई है। किसान व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में पूर्व की भांति ऑफलाईन मस्टररोल से कार्य करवाया जा सकता है (सिंचाई डिग्गी/सिंचाई नाली आदि व्यक्तिगत लाभ की श्रेणी के कार्य हैं)। नरेगा योजना की मार्गदर्शिका मेंपात्रता रखने वाली सभी परिवारों को इसमें लाभान्वित किया जा सकता है। इसके लिए मनरेगा अंतर्गत व्यक्तिगत लाभ के कार्यों में किसानों को सिंचाई के लिए डिग्गी निर्माण में खेतों में पक्की या प्लास्टिक लाइनिंग डिग्गी निर्माण में अनुदान देय है।
ग्राम पंचायत 18 एम एल के गांव 13 एल एनपी में किसान चिम्मनलाल के खेत में बन रही डिग्गी का भी सीईओ श्री जुनैद द्वारा जायजा लिया तथा आवश्यक निर्देश दिए।
ज्ञात रहे डिग्गी निर्माण कार्य हेतु मुख्यत एससी एसटी बीपीएल परिवारों एवं एकल महिला वाले परिवारों एवं पीएम आवास योजना के लाभान्वित व लधु व सीमांत किसानों कोप्राथमिकता दी जाएगी।
सीईओ श्री जुनैद के अनुसार दस लाख लीटर से अधिक पानी भराव क्षमता वाली डिग्गी निर्माण हेतु किसानों को तीन लाख राशि का अनुदान देय है।
निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ अधिशासी अभियंता रमेश मदान, विकास अधिकारी श्री भोमसिंह इंदा, सहायक अभियंता जितेन्द्र खुराना मौजूद थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024