तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
मिजिल्स रुबेला कैंपेन से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की हुई बैठक
Namo TV Bharat April 08, 2023
मिजिल्स रुबेला कैंपेन से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आहूत बैठक उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में संपन्न
- 12 अप्रैल को केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा से मिजिल्स रुबेला कैंपेन का होगा विधिवत शुभारंभ
- मिजिल्स रुबेला कैंपेन को लेकर उपायुक्त द्वारा बैठक में दिए गए कई अहम दिशा निर्देश
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में मिजिल्स रुबेला कैंपेन से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा आगामी मिजिल्स रुबेला कैंपेन की तैयारी की विस्तार से समीक्षा की गई। जिसमें सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि आगामी मिजिल्स रुबेला कैंपेन हेतु जिला अंतर्गत सभी प्रखण्डों में कर्मियों (चिकित्सक, सी०एच०ओ० ए०एन०एम० सहिया, आंगनबाड़ी सेविका / सहायिका, सुपरवाइजर, विद्यालय के प्रधानाध्यपक) का प्रशिक्षण हो चुका है।
इसके अलावा बताया गया कि अभियान के सफल कियान्वयन हेतु जामताड़ा, करमाटांड़ एवं नारायणपुर प्रखण्ड में दिनांक 10.04.2023 को जागरूकता रैली निकाला जाना है। जिस पर उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन, जामताड़ा को निदेश दिया गया कि किया गया कि जागरूकता रैली दिनांक 10.04 2023 को प्रखण्ड अंतर्गत सभी विद्यालयों में निकालें।
वहीं उपायुक्त द्वारा समीक्षा क्रम में मिजिल्स रुबेला कैंपेन के लिए माइक्रो प्लान सिर्फ 02 प्रखंड कुण्डहित एवं नाला से प्राप्त होने पर अपनी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि आज संध्या तक माइकोप्लान उन्हें उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
वहीं इसके अलावा बताया गया कि इस कैंपेन का विधिवत शुभारंभ दिनांक 12.04.2023 को केन्द्रीय विद्यालय, जामताड़ा में किया जायेगा।
वहीं उपायुक्त द्वारा सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी को सभी प्रखण्डों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों सहित मिजिल्स आउटब्रेक क्षेत्रों में पंचायत स्तर पर सभी धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि / मदरसा के प्रतिनिधि/ जनप्रतिनिधि का बैठक अविलम्ब कराने हेतु निदेश दिया गया।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि सभी आई०ई०सी० सामग्रियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने हेतु प्रदर्शित करवाना सुनिश्चित करें।
वहीं युनिसेफ प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि हाई रिस्क एरिया क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने का कार्य करें।
वहीं समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अभियान हेतु बायो वेस्ट मैनेजमेंट का प्लानिंग प्रखण्ड स्तर पर करने हेतु सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेशित किया साथ ही निर्देश दिया गया कि एईएफआई एवं बायो वेस्ट मैनेजमेंट का शत-प्रतिशत नियमों का पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, श्री अनितेष आनंद, डॉ अनमोल सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024