तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाएं- सभापति
Namo TV Bharat April 11, 2023
जामताड़ा परिसदन सभागार में माननीय सभापति, झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति, विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में आहूत समीक्षात्मक बैठक संपन्न
जिला अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर ससमय कार्य पूर्ण करने सहित अन्य बिंदुओं पर दिए अहम दिशा निर्देश
सभी जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे, सरकार इस दिशा में कृतसंकल्पित है। ऐसे में आप सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति तक पहुंचाएं – माननीय सभापति
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। मंगलवार को जामताड़ा परिसदन सभागार में माननीय सभापति, झारखंड विधानसभा की आंतरिक संसाधन एवं केन्द्रीय सहायता समिति, विधायक जामताड़ा डॉ इरफान अंसारी की अध्यक्षता में जिले के पदाधिकारियों के साथ विभागीय योजनाओं की समीक्षा हेतु बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान माननीय सभापति के द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, बिजली, पानी, राजस्व संग्रहण की स्थिति और विकास योजनाओं की समीक्षा तथा केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में प्रगति की बारी बारी से समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने तथा सभी जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचे इस दिशा में कृतसंकल्पित है। ऐसे में आप सभी अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर योजनाओं को धरातल पर पहुंचाएं। वहीं उन्होने गर्मी के बढ़ते प्रकोप को लेकर कार्यपालक अभियंता को जिले में पेयजल की समस्या के निदान के लिए आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जितने भी चापाकाल बंद हैं उन्हें अविलंब शुरू करें ताकि लोगों को पेयजल की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभिन्न विभागों में आंतरिक संसाधन से प्राप्त राजस्व की समीक्षा की एवं उचित दिशा निर्देश दिया एवं कहा कि विकास कार्यों के सफल क्रियान्वयन में सरकार को प्राप्त होने वाले राजस्व की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे में गत वित्तीय वर्ष में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए राजस्व संग्रह की समीक्षा समिति द्वारा की गई। सभी विभागों से रिपोर्ट प्राप्त किया गया है, जिसका अध्ययन करने के बाद समिति द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए जाएंगे ताकि राज्य में विकास कार्य और तेज गति से क्रियान्वित हो।
बैठक में समीक्षा के दौरान माननीय समिति ने योजनाओं को ससमय पूर्ण करने पर बल दिया । पेयजल, सड़क निर्माण व विकास से जुड़ी अन्य योजनाएं पर संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली गई साथ ही जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया गया ।
वहीं समीक्षा क्रम में उन्होंने विद्युत आपूर्ति आदि को लेकर जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने जिले में अवैध खनन एवं खनिज परिवहन नहीं हो इसके लिए अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त माननीय समिति के द्वारा कृषि, पशुपालन, मत्स्य, पथ, स्वास्थ्य सहित सभी विभागों की बारी बारी से समीक्षा किया गया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में माननीय समिति के साथ प्रशाखा पदाधिकारी श्री अश्विनी कुमार, प्रशाखा पदाधिकारी श्री अघनु कुमार एवं श्री सुजीत कुमार के अतिरिक्त जिला स्तरीय पदाधिकारियों में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री गोपाल कृष्ण झा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, डीएमओ श्री दिलीप कुमार, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र,जिला गव्य पदाधिकारी श्री मनोज कुमार सिंह, अंचल अधिकारी जामताड़ा श्री मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति सविता कुमारी, जिला कृषि पदाधिकारी श्री रणजीत मंडल, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री विनोद कुमार, सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024