जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र
जौनपुर के 59 वे जिलाधिकारी होंगे डॉ. दिनेश चंद्र रिपोर्ट दीपक शुक्ला जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन ने गुरुवार की देर रात जौनपुर समेत प्रदेश के 29 जिल...
September 14, 2024
नगर निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर पुराने और नए समाजवादियों में छिड़ी जंग, 15 अप्रैल को लखनऊ बुलावा, हो सकता है बड़ा फैसला
Namo TV Bharat April 14, 2023
नगर निकाय चुनाव के टिकट बंटवारे को लेकर पुराने और नए समाजवादियों में छिड़ी जंग, 15 अप्रैल को लखनऊ बुलावा, हो सकता है बड़ा फैसला
मुजफ्फर महफूज
कौशांबी। जिले में निकाय चुनाव को लेकर हुए टिकट बटवारे से असहमत समाजवादी पार्टी के नेता दो धड़ो में बट गए है। यही वजह है कि अंबेडकर जयंती पर होने वाले प्रोग्राम में जिले की विधायक पल्लवी पटेल कार्यालय में होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं हो रही है। बता दे कि कथित तौर पर बसपा पार्टी छोड़कर आए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत सरोज पर तानाशाही कर अपने जेब के लोगो को नगर पंचायत का टिकट देने का गंभीर आरोप लगा है।
इसके अलावा पुराने समाजवादी पदाधिकारियों ने भी इंद्रजीत सरोज पर अपने जेब के लोगों और करीबियों को नगर पंचायत व नगरपालिका का टिकट देने का आरोप लगा चुके हैं। समाजवादी के एक कद्दावर नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि समाजवादी के पुराने नेताओं ने लखनऊ जाकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर इसकी शिकायत की है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 15 अप्रैल को दोनों पक्षो को लखनऊ बुलाया है।
माना जा रहा है कि 15 अप्रैल को शीर्ष नेतृत्व बड़ा फैसला लेगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार बसपा से आकर समाजवादी में शामिल हुए लोगों को ही कथित तौर पर इंद्रजीत सरोज टिकट दे रहे हैं। तो ही पुराने समाजवादियों को हाशिए पर डाला जा रहा है। यही वजह है कि पुराने समाजवादी अब बेमूह होकर इसका विरोध कर रहे हैं। अगर यही हाल रहा तो नगर पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024