तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
समाहरणालय सभागार में हुई जिला विद्युत समिति की बैठक
Namo TV Bharat April 18, 2023
माननीय सांसद, दुमका, लोकसभा क्षेत्र, श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में आहूत जिला विद्युत समिति की बैठक संपन्न
- जिला विद्युत समिति की बैठक में माननीय सांसद द्वारा कई बिंदुओं पर दिए गए अहम दिशा निर्देश
- योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए अनुशंसा कराया गया उपलब्ध*
- जनप्रतिनिधि से परस्पर समन्वय स्थापित कर कार्य करने का मिला निर्देश
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। मंगलवार को समाहरणालय सभागार में माननीय सांसद, दुमका लोकसभा क्षेत्र, श्री सुनील सोरेन की अध्यक्षता में जिला विद्युत समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), माननीय विधायक, सारठ, श्री रणधीर सिंह, माननीय विधायक प्रतिनिधि, नाला श्री परेश यादव, जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमती राधा रानी सोरेन, नगर परिषद अध्यक्ष, मिहिजाम, श्री कमल गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि के अलावा महाप्रबंधक सह मुख्य अभियंता श्री राकेश कुमार, ईएसई दुमका, श्री गोपाल बर्नवाल, डीजीएम, दुमका श्री भीबाश पॉल, कार्यपालक अभियंता श्री अभिषेक आनंद, एईई, जामताड़ा श्री विशाल शंकर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
बैठक के दौरान माननीय सांसद द्वारा विद्युत विभाग की पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं इस दौरान योजनाओं के बेहतर कार्यान्वयन को लेकर उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जनप्रतिनिधि से परस्पर समन्वय स्थापित कर के कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जो भी अनुशंसा प्राप्त हो रहे हैं उसी आधार पर कार्य करें साथ ही कार्य से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दें। वहीं उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित अनुशंसा उपलब्ध करा दी गई, इसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि योजना के पूर्ण होने पर जिले ग्रामीण एवं शहरी विद्युत आपूर्ति की स्थिति में काफी सुधार होगा।
इसके अलावा माननीय सांसद ने बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारी को प्रत्येक ट्रांसफार्मर का लोड एससमेंट करने, खराब ट्रांसफार्मर बदलने, जहां लो वोल्टेज एवं अन्य शिकायतें हैं, उसे प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त करके आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और लो वोल्टेज जैसी समस्या पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा बताया गया की जिला विद्युत समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में बिजली आपूर्ति के बुनियादी ढांचे के समग्र विकास करवाना हैं, साथ ही जिले की समिति तीन महीने में कम से कम एक बार जिला मुख्यालय पर बैठक कर बिजली विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को सुदृढ़ करवाना हैं।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024