संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
बिहार जाने वाली बस से कुंडहित पुलिस ने जप्त किया 510 पाउच अवैध शराब
Namo TV Bharat April 19, 2023
गुप्त सूचना के आधार पर बिहार जाने वाली बस को बरमसिया मोड़ में रोककर कुंडहित पुलिस ने जप्त किया 510 पाउच अवैध शराब
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। अवैध शराब को लेकर कुंडहित पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को पूर्वाहन करीब 1:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर कुंडहित पुलिस ने एक बस से 180 मिलीलीटर के 510 टेट्रा पैक ऑफिसर चॉइस शराब बरामद किया हैं। इस संबंध में कुंडहित थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कोलकाता से बेगूसराय जाने वाले न्याय रथ नामक बस में अवैध शराब ले जाया जा रहा है।
बुधवार को पूर्वाहन करीब 1:30 बजे पीएसआई दिकलाल कुजूर को साथ लेकर उक्त बस संख्या बीआर 09 पीए 2271 को बरमसिया मोड़ के सामने रोका गया। कहा कि सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति कपड़ा के गठरी के अंदर में शराब ले जा रहा है। बस में चढ़कर देखा कि दो व्यक्ति के सामने कपड़े का गठरी है। गठरी खोलने पर उसमें 9 पेटी जिसमें प्रत्येक पेटी में 48 टेट्रा पैक 180 मिलीलीटर के ऑफिसर चॉइस शराब था। एक अन्य में 78 टेट्रा पैक 180 मिलीलीटर के ऑफिसर चॉइस शराब था।
कहा कि इस दौरान बिहार राज्य के बेगूसराय जिला के 42 वर्षीय नरेश यादव एवं 22 वर्षीय राकेश कुमार को गिरफ्तार कर बुधवार की दोपहर उत्पाद विभाग को सुपुर्द कर दिया गया। उत्पाद विभाग दोनों आरोपी को जामताड़ा ले गया है। बता दें कि न्याय रथ नामक बस प्रतिदिन कोलकाता से बेगूसराय वाया आसनसोल, कुंडहित, दुमका होते हुए बिहार जाती है। गुप्त सूचना के आधार पर कुंडहित पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
एक तरफ बताया जा रहा है कि बिहार में शराब बंद है लेकिन जिस तरह से इस बस में शराब बरामद होती है एवं आरोपी बताते हैं कि यह शराब आसनसोल के जुबली में चढ़ाया जाता है और बेगूसराय में किसी बड़े दुकानदार को बेचा जाता है इसके बदले में उसे मेहनताना के रूप में कुछ पैसा मिल जाती है। इससे स्पष्ट है कि बिहार में सिर्फ कागज कलम में ही शराब बंद है। इधर कुंडहित पुलिस की इतनी बड़ी सफलता से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024