तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
सभी को मिलेगा पंजीकरण के बाद राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ
Namo TV Bharat April 28, 2023
सभी को मिलेगा पंजीकरण के बाद राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ
राजकीय विद्यालय 2 ई छोटी में आयोजित महंगाई राहत कैम्प में बोले विधायक गौड़
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। गंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे महंगाई राहत शिविरों का नागरिक अपना पंजीयन करवाकर अधिकतम लाभ लेवें। उन्होंने कहा कि विभिन्न 10 प्रकार की योजनाओं का नागरिकों को लाभ दिया जा रहा है।
गौड़ शुक्रवार को राजकीय विद्यालय 2 ई छोटी में आयोजित महंगाई राहत एवं शहरों के संग अभियान शिविर के दौरान गारंटी कार्ड वितरण के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार को 25 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख का दुर्घटना बीमा, उज्जवला के लाभार्थियों को 500 रूपये में एलपीजी गैस का लाभ, 100 यूनिट तक विद्युत अनुदान, 500 व 750 पेंशन वाले नागरिकों को 1000 रूपये पेंशन, 2 रूपये किलों अनाज वाले परिवारों को फूड किट तथा पशुपालकों के लिये कामधेनु पशु बीमा योजना प्रारम्भ की गई है, जिसमें गाय या भैंस पशुधन की मृत्यु होने पर 40 हजार रूपये की सहायता राशि का प्रावधान किया गया है। उन्होंने आमजन से राज्य सरकार की इन 10 जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए पंजीकरण करवाने का आह्वान करते हुए कहा कि पंजीकरण के बाद सभी को लाभ मिलेगा।
जिला कलक्टर सौरभ स्वामी ने कहा कि पंजीकरण के पश्चात आमजन को निर्धारित तिथि के बाद योजनाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना और दुर्घटना बीमा योजना को सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा पशुओं का भी बीमा करवाया जा रहा है। 30 जून तक कैम्प जारी रहने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी का पंजीकरण करवाया जाएगा, इसलिए कोई घबराएं नहीं। इसके बाद भी कोई पंजीकरण से वंचित रह जाता है तो उसका भी पंजीकरण करवाया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुहम्मद जुनेद, नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा चांडक, एसडीएम मनोज मीणा, यूआईटी सचिव मुकेश बारेठ, विकास गौड सहित अन्य मौजूद रहे। पंजाबी लोक कलाकारों द्वारा संगीतमयी प्रस्तुतियों और ढोल-नगाडो के माध्यम से राजस्थान सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आमजन से महंगाई राहत कैम्प का लाभ उठाने की अपील की गई।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024