रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
झारखंड सीएम के कर कमलों से जिले के तीन विद्यालय सहित राज्य भर के कुल 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) का किया गया शुभारंभ
Namo TV Bharat May 02, 2023
माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड, श्री हेमंत सोरेन के कर कमलों से जिले के 03 विद्यालय सहित राज्य भर के कुल 80 उत्कृष्ट विद्यालयों (स्कूल ऑफ एक्सीलेंस) का किया गया शुभारंभ
- जिले के 03 विद्यालयों, जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय कृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, जामताड़ा उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में हुए चयनित
- इन विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक की होगी पढ़ाई, आज यानी 02 मई 2023 से आगामी 15 मई 2023 तक निःशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
- प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से नामांकन हेतु औपबंधिक मेधा सूची एवं जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का होगा पालन
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। मंगलवार को जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, जामताड़ा में आयोजित कार्यक्रम में जिले के चयनित 03 उत्कृष्ट विद्यालयों यथा जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय, राजकीय कृत बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सहित राज्य भर के कुल 80 चयनित विद्यालयों का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय विधायक, जामताड़ा, डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०), जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राधा रानी सोरेन, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम एवं अन्य पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना, जिले के लिए खुशी का पल – उपायुक्त
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालयों की सूची में जिले के 03 विद्यालयों का चयन होना पूरे जिलेवासियों के खुशी एवं गर्व का पल है। इसका लाभ आने वाले दिनों में इसमें पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मिलेगा।
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन विद्यालयों को निजी विद्यालय के तर्ज पर विकसित किया गया
उन्होंने कहा कि नीति निमार्ण के विभिन्न दस्तावेजों एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के सर्वव्यापीकरण की बात स्पष्ट रूप से अंकित है। बेहतर शिक्षा के केन्द्र में उत्कृष्ट विद्यालय एक ऐसा विद्यालय है, जिनकी न केवल आधारभूत संरचना मजबूत है बल्कि शैक्षणिक माहौल, सामुदायिक संबंध एवं शिक्षकों का सतत् नेतृत्व विकास भी सुनिश्चित किया गया है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा पहल करते हुए झारखण्ड के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता के मानक में उत्कृष्ट बनाने हेतु उत्कृष्ट विद्यालय की परिकल्पना की गई है।
सभी विद्यालय केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध होंगे, वर्तमान में जेबीसी प्लस टू उच्च विद्यालय को सीबीएसई की मान्यता मिल गई है, जबकि शेष दोनो विद्यालयों में सीबीएसई मान्यता हेतु प्रक्रियाधीन है। इन विद्यालयों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जैसा कि निजी विद्यालयों में देखा जाता है। इसमें अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, सांइस लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास, सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा, खेल प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसका सीधा फायदा यहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को बिना किसी शुल्क के मिलेगा।
15 मई तक कर सकते हैं आवेदन
वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उद्घाटन के साथ ही इन विद्यालयों में नामांकन हेतु ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुका है, इसके लिए दिनांक 02.05.2023 से दिनांक 15.05.2023 तक आवेदन किए जा सकेंगे। जिसमें ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने हेतु https://jepc.jharkhand.gov.in के Addmission Link के उपयोग से किया जा सकेगा तथा ऑफलाइन माध्यम से आवेदन हेतु संबंधित विद्यालय अथवा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त प्राप्त किया जा सकेगा। नामांकन हेतु छात्र छात्राओं का चयन प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कर औपबंधिक मेधा सूची तैयार जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का पालन कर किया जाएगा।
इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी सहित छात्र छात्राएं आदि उपस्थित रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024