एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस
एस.पी. जौनपुर ने देर रात चलायी तबादला एक्सप्रेस जौनपुर। जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए देर रात एसपी जौनपुर ने किया आधा द...
September 26, 2023
लायंस क्लब पाकडीह में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
Namo TV Bharat May 06, 2023
लायंस क्लब पाकडीह में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट में बजरंग इलेवन ने पिंडारी को हराया
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। लायंस क्लब पाकडीह द्वारा नाइट शॉर्ट पिच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का शुभारंभ जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, मुखिया स्टेनशिला हेम्ब्रम, मुखिया गुल मोहम्मद, मुखिया प्रतिनिधि राजेश मुर्मू, उप मुखिया प्रतिनिधि आरिफ हुसैन, वार्ड सदस्य मुस्तफा अंसारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें फाइनल मैच में बजरंग एलेवन एवं पिंडारी टीम पहुंचे। इस दौरान पिंडारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पिंडारी के टीम 5 ओवर में 41 रन बनाए वही जवाबी पारी में खेलने उतरी बजरंग इलेवन की टीम 42 रन का पीछा कर 4 ओवर 5 बॉल में मैच जीत लिया।
इस प्रकार बजरंग इलेवन की टीम विजय घोषित हुई। बजरंग इलेवन टीम के गुंजन ने 29 रन की पारी खेली। बेहतर खेल प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज गुंजन को दिया गया। इस मौके पर खेल समाप्ति के बाद विजेता टीम को 10 हजार तथा उपविजेता टीम को 6 हजार नगद पुरुस्कार ओर चमचमाते हुए कप उप मुखिया प्रतिनिधि आरिफ हुसैन, दुमदुमी पंचायत के मुखिया बबलू खान, वार्ड सदस्य मुस्तफा अंसारी, ग्राम प्रधान अमजद हुसैन, कांग्रेस के युवा नेता सरफराज शेख के हाथों से दिया गया।
मैच को देखने के लिए मैदान में भारी संख्या में खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के हौसले को अफजाई के लिए हर विकेट लेने और चौका लगाने पर जमकर तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। मौके पर विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सबसे पहले इस प्रकार के टूर्नामेंट आयोजन करने वाले आयोजक को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट से गांव के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
मौके पर आयोजक कमेटी के जाहिद हुसैन सादिक अंसारी शमशेर आलम समसुल अंसारी गुलाबउद्दीन अंसारी अमन अंसारी साजिद अंसारी महमूद अंसारी सहित अन्य कमेटी के सदस्य मौजूद थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने ...
कौशाम्बी: आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का कौशांबी सांसद ने किया उद्घाटन मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी सा...
September 24, 2023