संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
जामताड़ा: बालू घाट से संबंधित डीएसआर की अनुमंडल स्तरीय समिति की हुई बैठक
Namo TV Bharat May 06, 2023
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा की अध्यक्षता में बालू घाट से संबंधित डीएसआर की अनुमंडल स्तरीय समिति की आहूत बैठक संपन्न
- समिति के सदस्यों के साथ एजेंसी द्वारा तैयार डीएसआर रिपोर्ट की हुई समीक्षा, इससे पूर्व सभी संबंधित बालू घाटों का संबंधित अंचल अधिकारी एवं डीएमओ के द्वारा किया गया निरीक्षण
बैठक में कुंडहित अंचल के कालीकसुली बालू घाट के बगल में मंदिर रहने तथा करमाटांड़ अंचल के नवाइकोल (प्लॉट 1810, रकवा 1.74 हेक्टेयर) के नजदीक विद्यालय रहने के कारण, डीएसआर रिपोर्ट से हटाने के लिए संबंधित एजेंसी को दिया गया निर्देश
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) के निर्देश पर अनुमंडल कार्यालय कक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा श्री संजय पांडेय की अध्यक्षता में बालू घाट से संबंधित डीएसआर की अनुमंडल स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि मेसर्स साथी प्लानर प्राइवेट लिमिटेड, कांके रोड, रांची के द्वारा जामताड़ा जिले के बालू घाटों का डीएसआर जिला सर्वेक्षण रिपोर्ट तैयार किया गया है जिसमें 07 जोन में 21 बालू घाट शामिल है।
बैठक में बताया गया कि जामताड़ा अंचल अंतर्गत बोधबांध, गोपालपुर, सतसाल, आसनचुआं बालू घाट, फतेहपुर अंचल अंतर्गत हाथधरा, नाला अंचल अंतर्गत डीमजोरी, नीमबेड़ा, मडालो, देवकुंडा, चिचुड़बिल, कास्ता, पत्थरघट्टा एवं बानखेट बालुघाट, कुंडहित अंचल अंतर्गत छोटा गोविंदपुर बालूघाट तथा नवाइकोल (प्लॉट 1809 रकवा 6.28 हेक्टेयर) बालू घाट में पर्याप्त बालू है और कोई कानूनी अड़चन भी नहीं है।
जबकि कुंडहित अंचल के कालीकसुली बालू घाट के बगल में मंदिर रहने तथा करमाटांड़ अंचल के नवाइकोल (प्लॉट 1810, रकवा 1.74 हेक्टेयर) के 500 मीटर की दूरी पर विद्यालय रहने के कारण बैठक में बताया गया कि इसे डीएसआर रिपोर्ट में शामिल करना उचित नहीं है। जिसे रिपोर्ट से हटाने के लिए संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया गया।
बैठक में इसके अलावा समिति के सभी सदस्यों को डीएसआर रिपोर्ट का अध्ययन कर त्रुटि निवारण करने हेतु निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला खनन पदाधिकारी श्री दिलीप कुमार, अंचल अधिकारी, जामताड़ा, नाला, कुंडहित, फतेहपुर, एवं करमाटांड़, ईई लघु सिंचाई प्रमंडल सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024