तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
तपोवन वरिष्ठ जन सेवा सेवा समिति द्वारा मातृ दिवस पर सम्मान समारोह 14 मई को
Namo TV Bharat May 08, 2023
तपोवन वरिष्ठ जन सेवा सेवा समिति द्वारा मातृ दिवस पर सम्मान समारोह 14 मई को
भव्य आयोजन के लिए तैयारी बैठक सम्पन्न
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। तपोवन वरिष्ठ जन सेवा समिति, श्रीगंगानगर द्वारा मातृ दिवस (मदर्स-डे) के उपलक्ष्य में 14 मई, रविवार सायं 4 बजे जवाहरनगर स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में आयोजित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आवश्यक बैठक सोमवार को तपोवन ब्लड बैंक सभागार में महेश पेड़़ीवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
समिति अध्यक्ष मदनलाल जोशी व सचिव मनीराम सेतिया ने बताया कि 14 मई, रविवार सायं 4 बजे जवाहरनगर स्थित मुकेश ऑडिटोरियम में होने वाले सम्मान समारोह में सामाजिक/पारिवारिक क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य करने वाली माताओं को सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर विचार-विमर्श के पश्चात् सफल आयोजन के लिए सदस्यों को दायित्व सौंपे गए। बैठक में जानकारी दी गई कि माताओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए श्रीगंगानगर शहर सहित आसपास के गाँवों में सार्वजनिक स्थलों पर 200 फ्लैक्स लगाए जा रहे हैं तथा समिति सदस्य पात्र माताओं की सूची तैयार करने में जुटे हुए हैं।
विषम परिस्थितियों में अपने परिवार व स्वयं को पढ़ा-लिखकर योग्य व आत्मनिर्भर बनाने सहित विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वाली माताएं समिति अध्यक्ष मदनलाल जोशी (मो.नं. 94143-52641), सचिव मनीराम सेतिया (मो.नं. 98871-22040) तथा त्रिलोक वर्मा (मो.न. 98297-67985) को 12 मई, शुक्रवार सायं 5 तक अपना नाम लिखवा सकती हैं।
इस अवसर पर संरक्षक पी.एन. बजाज, सह सचिव सुरेन्द्र खत्री, सुरेन्द्र कुमार शर्मा, रमेशचन्द शर्मा, ओम सग्गड़, श्यामलाल डोडा सहित तपोवन वरिष्ठ जन सेवा समिति, श्रीगंगानगर पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024