तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
जामताड़ा में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
Namo TV Bharat May 12, 2023
व्यवहार न्यायालय परिसर, जामताड़ा में कल दिनांक 13.05.2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर सुलहनीय वादों का होगा निष्पादन
चंचल गिरी
जामताड़ा, झारखंड। माननीय नालसा के निर्देशानुसार एवं झालसा के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, जामताड़ा के व्यवहार न्यायालय परिसर, जामताड़ा में कल दिनांक 13.05.2023 शनिवार को प्रातः 09:00 बजे से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते के आधार पर निम्न वादों का निष्पादन किया जायेगा।
इसके अलावे बैंक ऋण से संबंधित मामले, बिजली से संबंधित मामले, रेलवे से संबंधित मामले, मोटर एक्सिडेन्ट से संबंधित मामले, 138 एन0आई0एक्ट चेक बाउंस से संबंधित मामले, बी0एस0एन0एल से संबंधित मामले, फौजदारी, क्रिमिनल सुलहनीय मामले, रेवन्यू से संबंधित मामले, वैवाहिक विवाद से संबंधित मामले, उत्पाद वाद से संबंधित मामले उपभोक्ता विवाद से संबंधित मामले, वन वाद से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण एवं मुआवजा से संबंधित मामले, न्यूनतम मजदूरी विवाद एवं श्रम से संबंधित मामले, मनरेगा से संबंधित मामले एवं अन्य सभी सुलहनीय मामले जिन्हें लोक अदालत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है।
ऐसे में सभी संबंधित पक्षकारेां से अनुरोध है कि अपने मामलों का सुलह समझौते के आधार पर राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण हेतु संबंधित न्यायालय/विभाग में यथाशीघ्र आवेदन दें और राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठावें।
इस संबंध में पूर्व समझौता बैठक दिनांक 13 मार्च 2023 से ही चल रहा है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप संबंधित न्यायालय में दिनांक 12 मई, 2023 (केवल कार्य दिवस के दिन) तक आवेदन देकर राष्ट्रीय लोक अदालत पूर्व में समझौता बैठक के लिए गठित पीठ में अपने मामलों को रखवाकर अपने वादों का निष्पादन करवा सकते है। इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में न्यायालय परिसर में स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में उपस्थित होकर प्राप्त कर सकते है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024