तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
कौशाम्बी: सूखे तालाबों में जल्द ही पानी भरवाया जाए- अजय सोनी
Namo TV Bharat May 14, 2023
कौशाम्बी: सूखे तालाबों में जल्द ही पानी भरवाया जाए- अजय सोनी
मुजफ्फर महफूज
कौशांबी। समर्थ किसान पार्टी के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी से मांग किया है कि जिले भर के सभी सूखे तालाबों में जल्द ही पानी भरवाया जाए। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अजय सोनी ने जिला प्रशासन से जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
अजय सोनी के मुताबिक इस समय भयंकर गर्मी पड़ रही है और अधिकांशत: तालाब सूखे पड़े हैं जिसके चलते पालतु पशुओं समेत जंगली पशु पंछियों को पेयजल की भारी किल्लत होती है और पानी के बिना उनका जीवन मुश्किल में पड़ जाता है। साथ ही किसी गांव, मजरे या कस्बे में आगजनी की घटना होने पर लोगों को भारी क्षति होने का खतरा रहता है जिसके बचाव के लिए यह जरूरी है कि स्थानीय स्तर पर मौजूद तालाबों में पानी की प्रचुर उपलब्धता रहे।
इसी के साथ लोगों की अन्य जरूरतें भी स्थानीय तालाबों से पूरी होती हैं। अजय सोनी के मुताबिक मई माह बीतने के बाद भी तालाबों में पानी नही भरवाया गया जिससे लोगों में नाराजगी है। इस संबंध में अजय सोनी ने जिला प्रशासन कौशांबी से जल्द ही जिले भर के सभी सूखे तालाबों में समुचित मात्रा में पानी भरवाए जाने की मांग की है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024