Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
ग्रामीण स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीईओ जुनैद राज्य स्तर पर सम्मानित
Namo TV Bharat May 18, 2023
ग्रामीण स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सीईओ जुनैद राज्य स्तर पर सम्मानित
- सीईओ के साथ जिले में ठाठीया बनाने वाली महिला को भी किया गया सम्मानित।
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर में 17 मई बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) जयपुर के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम ‘‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023‘‘ का आयोजन किया जाकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिला परिषद श्रीगंगानगर को सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा.) अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला श्रीगंगानगर को ओडीएफ प्लस मॉडल श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद मुहम्मद जुनेद को सम्मानित किया गया।
ज्ञात रहे जिला परिषद वर्ष 2022-23 में ओडीएफ प्लस के मुख्य घटकों जैसे- घर-घर से कचरा संग्रहण, सामुदायिक शौचालय निर्माण में प्रथम व सम्पूर्ण राज्य में सबसे अधिक ओडीएफ प्लस ग्राम में द्वितीय स्थान पर रहा है। उक्त कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करवाने हेतु जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा समय-समय पर समीक्षात्मक बैठकें आयोजित कर समीक्षा उपरांत कमजोर प्रगति वाले विकास अधिकारियों को योजनान्तर्गत प्रगति लाने हेतु अतिरिक्त प्रयास करने की हिदायत देकर कार्यों को इस मुकाम तक पहुंचाया गया।
उक्त सम्मान समारोह में जिले की तीन ग्राम पंचायत की सरपंच भादवांवाला ग्राम पचायत की श्रीमती सोनू सहारण, ग्राम पंचायत 16पीएस की श्रीमती भागवंती देवी, लखा हाकम की श्रीमती शंकुतला के साथ साथ जिला समन्वयक हरविंद सिंह ढिल्लो ने भाग लिया।
राजधानी की धरती पर इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान में आयोजित हुए राज्य स्तरीय पुरस्कार सम्मान समारोह में रायसिंहनगर की ताराबती के द्वारा बनाया गया ठाठिया कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बन गया।कार्यक्रम के दौरान अभय कुमार सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, एवम पंचायती राज संस्थान के महानिदेशक कुंजीलाल मीणा ने जैविक अपघटनीय अपषिष्ट श्रेणी में घरेलू प्लास्टिक व कचरे के उपयोग से ठाठिये बनाने पर ग्राम पंचायत लखा हाकम, पंचायत समिति रायसिंहनगर, जिला श्रीगंगानगर की ग्रामीण महिला तारावंती सम्मानित किया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024