भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
NSUI के राष्ट्रीय सचिव के नेतृत्व में भीषण गर्मी व धूप में अनशन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ज्यूस पिलाकर खत्म कराया
Namo TV Bharat May 18, 2023
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर के नेतृत्व में भीषण गर्मी व धूप में अनशन को शाम 5 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने ज्यूस पिलाकर खत्म कराया
नजीर एहमद
आगर/मालवा, मध्यप्रदेश। एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव व विधायक प्रतिनिधि अंकुश भटनागर के नेतृत्व में आगर शासकीय कॉलेज में भीषण गर्मी में धूप में छात्रों के साथ एक दिवसीय अनशन पर बैठे एनएसयूआई राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर,जिला एनएसयूआई अध्यक्ष इमरान अली,विधानसभा अध्यक्ष विष्णु गुर्जर ने बताया की आज गांधी वादी तरीके से अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया।
आगर विधि कॉलेज में पिछले तीन वर्षों से बिना बजट के छात्रों की लाखों की फीस से चल रहा कॉलेज की मान्यता तत्काल दी जावे व छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अधिकारी पर मामला दर्ज किया जावे, छात्रों की फीस वापस की जावे, शासन स्तर से विधि कॉलेज में प्राध्यापकों की नियुक्ति की जावे,शासकीय कॉलेज में स्नातक प्रर्थम वर्ष के छात्रों की पूरक परीक्षा वापस कराने एवं उनका परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद दिव्तीय वर्ष की परीक्षा कराने की मांग, विधि व नेहरू कॉलेज में पेयजल की व्यवस्था न होने,फर्नीचर की कमी,कक्षा में पंखे न होने व कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर अनशन किया।
नेहरू कॉलेज में दूसरी मंजिल पर शौचालय में ताला लगा रखा था,पेयजल की छात्रों के लिए कोई व्यवस्था नही थी अनशन शुरू होते से है आज कॉलेज में साफ सफाई शुरू होने लगी व तत्काल पेयजल के लिए पानी के मटके दिखाने के लिए मंगवाए गए परन्तु हमारी लड़ाई जब तक जारी है तब तक हमारी सभी मांगे नही मानी जाती है जल्द जिला प्रशासन व बीजेपी सरकार के मंत्री का घेराव भी किया जायेगा सरकार द्वारा लाखो की फीस छात्रों से वसूल करने के बाद भी डिग्री व सनद तीन वर्ष में भी नही मिली कॉलेज प्रशासन ने 8 लाख रुपए के बजट का दुरुपयोग कर छात्रों के पैसे कहा गए।
गुरुवार शाम 5 बजे कांग्रेस के प्रदेश सचिव गुड्डू लाला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रईस शेख,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष श्याम गवली, ने ज्यूस पिलवाकर अनसन तुड़वाया ।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024