Jaunpur: संतुलित खेती से बढ़ेगी आमदनी : सुरेंद्रशुक्ला
Jaunpur: संतुलित खेती से बढ़ेगी आमदनी : सुरेंद्रशुक्ला कृषक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। कृषि विभाग द्वारा शनि...
November 10, 2024
सिराथू और मंझनपुर क्षेत्र की करीब दो दर्जन नवीन सड़को के नवनिर्माण हेतु सकिपा ने सी डी ओ को सौपा मांगपत्र
Namo TV Bharat May 24, 2023
सिराथू और मंझनपुर क्षेत्र की करीब दो दर्जन नवीन सड़को के नवनिर्माण हेतु सकिपा ने सी डी ओ को सौपा मांगपत्र
क्षेत्र के विकास एवं जनहित के लिए आजीवन प्रयास जारी रहेगा…अजय सोनी
मुजफ्फर महफूज
कौशांबी। समर्थ किसान पार्टी के तत्वावधान मे आज बुधवार को सिराथू और मंझनपुर ब्लॉक के करीब दो दर्जन कच्चे मार्गो को पक्के मार्गो में परिवर्तित होने के लिए पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी को एक मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए करीब दो दर्जन से अधिक नई सड़कों के नवनिर्माण कराए जाने की मांग की गई।
बुधवार को समर्थ किसान पार्टी के कई कार्यकर्ता पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में विकास भवन मंझनपुर में एकजुट हुए। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिराथू और मंझनपुर क्षेत्र की कई कच्ची सड़को से लोगो को आवागमन में हो रही परेशानियों पर परिचर्चा की। इसके बाद पार्टी नेता अजय सोनी की अगुवाई में जिले के मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्हें सिराथू और मंझनपुर क्षेत्र में करीब दो दर्जन नई सड़कों के नवनिर्माण हेतु एक मांगपत्र सौंपा। सौंपे गए मांगपत्र में सिराथू और मंझनपुर क्षेत्र में करीब दो दर्जन से अधिक नई सड़कों की नवनिर्माण कराए जाने की मांग की गई जिसपर मुख्य विकास अधिकारी ने जल्द ही समुचित कार्यवाही कराए जाने की आश्वासन दिया है।
मुख्य रूप से सिराथू ब्लॉक की ग्राम खनवारी से कमासिन माता मंदिर सड़क, ग्राम चकिया मजरा मलाक पिंजरी से ग्राम जगदीशपुर, ग्राम ग्राम तुलसीपुर से नहर होकर गोसाइंतारा, ग्राम महंदापुर मजरा नारा से ग्राम फैजलीपुर, ग्राम हिसामबाद से करारी माइनर नहर, ग्राम बरातफरीक से करारी माइनर नहर, ग्राम जगन्नाथपुर से गंदा नाला होकर ग्राम अनेठा, ग्राम उदहिन बुजुर्ग से कैमा माइनर होकर ग्राम कैमा आदि और मंझनपुर ब्लॉक की ग्राम पासिनहार से ग्राम मडूकी, ग्राम महुआखाड़ा से खोरा सड़क आदि सड़के शामिल थीं। इस अवसर पर अजय सोनी ने कहा कि क्षेत्र के विकास और जनहित के लिए मेरा आजीवन प्रयास जारी रहेगा। इस मौके पर प्रेमचंद्र केसरवानी, सुरजीत वर्मा, जयसिंह पटेल, फूलचंद्र लोधी, परिहार लोधी, मोहन लाल सरोज, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024