Jaunpur News: बरसठी पुलिस ने एक वारण्टी अभियुक्त को किया ...
बरसठी पुलिस द्वारा एक नफर वारण्टी /अभियुक्त को किया गिरफ्तार रिपोर्टर दीपक शुक्ला बरसठी, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डाक्टर अजय पाल शर्मा महोदय जनपद ...
September 12, 2024
बरसात-ओलावृष्टि से प्रभावितों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश
Namo TV Bharat May 29, 2023
बरसात-ओलावृष्टि से प्रभावितों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश।
विभागीय प्रगति एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित।
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की विभागीय प्रगति एवं मौसमी बीमारियों की समीक्षात्मक बैठक सोमवार सुबह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में श्रीकरणपुर विधायक गुरमीत सिंह कुन्नर की मौजूदगी और जिला कलक्टर सौरभ स्वामी की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान के साथ-साथ विधायक कोष कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को बरसात-ओलावृष्टि से प्रभावितों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
विधायक कोष कार्यों की समीक्षा करते हुए कुन्नर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन स्वीकृत कार्यां को जल्द से जल्द शुरू करवाते हुए पूर्ण किया जाए ताकि ग्रामीणों को इनका लाभ मिल सके। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, बिजली, पेयजल, पीडब्ल्यूडी और पंचायती राज विभाग से संबंधित कार्यां पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर श्री स्वामी ने भी संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिए कि विधायक कोष कार्यां को अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जिले में बरसात-ओलावृष्टि से प्रभावितों की सहायता के लिए प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ संबंधित विभागों को मच्छरजनित बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर एंटीलार्वा गतिविधियां करने, शपथ पत्र भरवाने, फ्रिज, कूलर, पानी की टंकियां, डिग्गियों सहित अन्य जलस्त्रोतों की नियमित सफाई रखने के निर्देश दिए। इसी क्रम में शहरी मनरेगा के माध्यम से गतिविधियां की जाएंगी, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। गैर संचार रोगों की रोकथाम के लिए 100 दिवसीय फिट हेल्थ कैंपेन के तहत गंभीतापूर्वक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इस दौरान विभिन्न स्तरों पर होने वाले प्रशिक्षण, बैठकों, जागरूकता गतिविधियां आदि के माध्यम से सभी कार्मिकों के अलावा लक्षित आमजन के स्वास्थ्य जांच करते हुए हैल्थ आईडी बनाई जाएगी। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने विस्तारपूर्वक अभियान की जानकारी देते हुए अवगत करवाया कि जांच के पश्चात स्क्रीनिंग का डाटा एनसीडी पोर्टल पर अपलोड होगा। 31 मई को तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत प्रस्तावित गतिविधियां के संबंध में भी जिला कलक्टर ने अधिकारियों को समुचित कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
जिला कलक्टर ने बैठक में महंगाई राहत कैम्प, प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी द्वारा अधिकाधिक पट्टा वितरण किया जाना सुनिश्चित किया जाए। शुद्ध के लिए युद्ध अभियान की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने खाद्य पदार्थां के नमूना संग्रहण में तेजी लाने, बरसाती पानी की निकासी और गढ्डों की सफाई के लिए नगर परिषद और पेंशन संबंधी प्रकरणों के निस्तारण के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ मुहम्मद जुनैद, एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा, एडीएम सतर्कता उम्मेद सिंह रतनू, श्रीमती रीना छींपा, नगर परिषद आयुक्त श्री कपिल यादव, सीओ (एससी-एसटी) संजीव चौहान, सीएमएचओ डॉ. मनमोहन गुप्ता, पीएमओ डॉ. केएस कामरा, डीएसओ श्री राकेश सोनी, नरेश बारोठिया, विजय कुमार, डॉ. जीआर मटोरिया, धीरज चावला, श्रीमती प्रीति बाला गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024