संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा
Namo TV Bharat June 01, 2023
लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ की आगामी सत्र के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा
लॉयन सरिता अरोड़ा अध्यक्ष, लॉयन रिंकू चावला सचिव तथा लॉयन नीरू अनेजा कोषाध्यक्ष मनोनीत
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। लॉयन्स क्लब श्रीगंगानगर ‘विकास’ की गोल बाजार में लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में नोमिनेशन कमेटी के चेयरमैन लॉयन विनोद कुमार सेठी, लॉयन जागृति ईशपुन्यानी, लॉयन रुचिका चुघ तथा लॉयन लवीना वर्मा द्वारा सर्वसम्मति से आगामी सत्र 2023-24 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
नवगठित कार्यकारिणी में लॉयन सरिता अरोड़ा को अध्यक्ष, लॉयन रिंकू चावला को सचिव तथा लॉयन नीरू अनेजा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस पर मौजूद सभी सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालायें पहनाकर खुशी का इजहार किया गया। आगामी सत्र अध्यक्ष लॉयन सरिता अरोड़ा, सचिव लॉयन रिंकू चावला तथा कोषाध्यक्ष लॉयन नीरू अनेजा ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा एक पारिवारिक क्लब है।
प्रांतीय नारा संदेश ‘सेवा की गूँज’ के तहत सबको साथ लेकर पीडि़त मानवता के उत्थान के लिए बढ़-चढ़क़र सेवा कार्य किए जाएंगे। प्रेम और दया ये दोनों शब्द छोटे जरूर हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में इनके गूँज की कोई सीमा नहीं होती।
वर्तमान अध्यक्ष लॉयन डॉ. ब्रह्म भाटिया, सचिव लॉयन अशोक कोठरी तथा कोषाध्यक्ष लॉयन प्रदीप अरोड़ा ने नोमिनेशन कमेटी सहित समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों का स्वागत-अभिनंदन करते हुए क्लब द्वारा मानवसेवा व फैलोशिप सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने का विश्वास दिलाया गया।
एमजेएफ लॉयन संदीप अनेजा को आगामी सत्र के लिए जोन चेयरमैन मनोनीत होने पर उन्हें बधाई दी गई तथा प्रांतपाल एमजेएफ लॉयन ओमप्रकाश गग्गड़ का आभार व्यक्त किया। रीजन चेयरमैन लॉयन प्रेम चुघ ने रीजन कॉन्फ्रैंस की सफलतापूर्वक सम्पन्नता पर सबको शुभकामनाएं दी तथा कहा कि सबके प्यार, विश्वास, सहयोग से ही रीजन कान्फ्रेंस सफल रही है, इसके लिए उन्होंने हृदय की अनंत गहराईयों से सबका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लॉयन सुनीता सेठी, लॉयन सतीश चावला, लॉयन मनोज-जोहरी आर्य, लॉयन शशि-उमेद सिंह, लॉयन स्वर्णा कोठारी, लॉयन पारूल भाटिया, लॉयन राजेन्द्र वर्मा, लॉयन दुष्यंत कटारिया, लॉयन अजय डोडा सहित लॉयन्स क्लब विकास पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
पूर्व जोन चेयरमेन लायन पारुल भाटिया ने सफल आयोजन के लिए सबका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में लॉयन अशोक-स्वर्णा कोठारी द्वारा शानदार जलपान की व्यवस्था की गई थी, जिसके लिए क्लब परिवार द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024