तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला
तालाब में डूबे युवक को 24 घंटे बाद गोताखोरो ने ढूंढ निकाला रिपोर्टर मुजफ्फर महफूज कौशाम्बी: पिपरी थानांतर्गत डिहवा महमूदपुर मनौरी निवासी मनीष कुम...
September 03, 2024
बरसठी पुलिस ने कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर बोलेरो चलाने वाले दो अभियुक्तों को दो बोलेरो वाहन के साथ किया गिरफ्तार
Namo TV Bharat July 03, 2023
बरसठी पुलिस ने कूटरचित नम्बर प्लेट लगाकर बोलेरो चलाने वाले दो अभियुक्तों को दो बोलेरो वाहन के साथ किया गिरफ्तार
दीपक शुक्ला
बरसठी,(जौनपुर) । डा. अजय पाल, पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहान के चेकिंग के दौरान क्षेत्र में पूर्व से रवाना उपनिरीक्षक धर्मदेव मय हमराह के चेकिंग के समय एक बोलेरो सफेद रंग का जिसका वाहन संख्या UP62Q5671 आते दिखाई दी जिसे रोककर कागजात मांगा गया तो कोई कागजात प्रस्तुत नही किये।
पुलिस के अनुसार पूछताछ पर चालक द्वारा बताया गया कि गाड़िया अंनिल सिंह पुत्र स्व. भरत सिंह निवासी जवंसीपुर थाना नेवढिया जौनपुर से खरीदा है, जिन्होने कोई पेपर नही दिया व कहा कोई भी नम्बर लगाकर चलाओ तो मै दूसरी गाड़ी का नम्बर प्लेट UP62Q 5671 लगाकर चलाता हूँ।
जिसके बाद पुलिस द्वारा वाहन के नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर UP62Q5671 को चेक किया गया तो वाहन पर अंकित पंजीकरण नं. UP62Q5671 वाहन स्वामी राजेश कुमार पुत्र मनेही निवासी परियत मड़ियाहूँ जौनपुर के नाम से पंजीकृत है। चेचिस नम्बर का अवलोकन किया गया तो वाहन नम्बर उपरोक्त UP62Q5671 का चेचिस नम्बर 81D27700 तथा इंजन नं0-GF81D65778 अंकित पाया गया। जिसके बाद गाड़ी पर फैक्ट्री निर्मित चेचिस नं. MAIXB2GHKC3L53897 अंकित पाया गया जो ई चालान ऐप पर आनलाइन अंकित चेचिस नं0 81D27700 से मिलान किया गया तो दोनों चेचिस नम्बरों में भिन्नता पायी गयी।
जिसके आधार पर अफजल पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम जमालापुर बाजार थाना रामपुर और अरविन्द कुमार गौतम उर्फ पप्पू पुत्र कड़ेदीन गौतम निवासी ग्राम पठखौली थाना बरसठी जनपद जौनपुर को परियत बाजार से पुलिस ने हिरासत में लेकर व उपरोक्त बोलेरो को बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर मुकदमा संख्या -91/23 धारा -419/420/467/468/471दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता अभियुक्तगण
अफजल पुत्र जाहिद अली निवासी ग्राम जमालापुर बाजार थाना रामपुर जनपद जौनपुर।, अरविन्द कुमार गौतम उर्फ पप्पू पुत्र कड़ेदीन गौतम निवासी ग्राम पठखौली थाना बरसठी जनपद जौनपुर।, अनिल सिंह पुत्र स्व0 भरत सिंह निवासी जवंशीपुर थाना नेवढिया जौनपुर।, अंकित शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी ग्राम पठखौली थाना बरसठी जनपद जौनपुर।
पुलिस द्वारा अभियुक्तों से 1.UP62 Q 5671 चेचिस नम्बर MAIXB2GHKC3L53897 2.बिना नम्बर चेचिस नं0 MAIXB2GHKF5J74631 3. दो मोबाइल ITEL कम्पनी व सैमसंग कम्पनी 4. 745 रूपये नगद बरामद की गई।
वही आपको बता दे गिरफ्तारी करने वाली टीम में बरसठी थानाध्यक्ष गोविन्द देव मिश्रा, उपनिरीक्षक धर्मदेव प्रसाद, हेड कास्टेबल रमाकान्त यादव, कास्टेबल अंकित राय, कास्टेबल चंचल यादव, कास्टेबल पीयूष यादव व कास्टेबल दूर्गेश गोड शामिल रहे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024