भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
नगरपरिषद ने 2 करोड रूपये खर्च कर निकासी सिस्टम को लिंक चैनल से जोडा, पुरानी आबादी क्षेत्र के हजारो नागरिकों को मिलेगी राहत।
Namo TV Bharat July 08, 2023
नगरपरिषद ने 2 करोड रूपये खर्च कर निकासी सिस्टम को लिंक चैनल से जोडा, पुरानी आबादी क्षेत्र के हजारो नागरिकों को मिलेगी राहत।
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा अशोक चांडक ने कहा कि वर्षा जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर नगर परिषद गंभीर है। ईश्वर ने चाहा तो अगले एक सप्ताह में शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र के हजारो नागरिको को इस समस्या से निजात मिल जायेगी। यह बात सभापति श्रीमती चांडक ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों के समक्ष कहीं। इसी कार्य के तहत ईदगाह गड्ढे से लेकर ट्रक यूनियन पुलिया तक डीआई के-7 पाइप लाइन डाली डाली जाएगी। ट्रक यूनियन पुलिया पर पंप हाउस तथा वाटर स्टोरेज टैंक स्थापित करने का कार्य शुरू किया गया है। ईदगाह वाले गड्ढे पर पानी उठाव के लिए 75 हॉर्स पावर की मोटर तथा ट्रक यूनियन पुलिया स्थित पंप हाउस पर 25 हॉर्स पावर की मोटर लगाई जाएगी। इस पंप हाउस से तीन पुली स्थित लिंक चैनल पाइपलाइन से मिलान के लिए 8 इंच व्यास की डीआई के -7 पाइपलाइन डालकर उनका मिलान किया जाएगा।
ईदगाह पुरानी आबादी वाले एसटीपी से नगर विकास न्यास द्वारा बरसाती व गन्दे पानी की निकासी के लिये लगभग 10 वर्ष पूर्व पाईप लाईन डालकर इसके माध्यम से लिंक चैनल में डाला जाना था, लेकिन यह कार्य नगर विकास न्यास द्वारा अधूरा छोड दिया गया। इन पाईपो में मिट्टी भरने की वजह से उसको भी सही तरीके से काम में लेने में दिक्कते आ रही है। आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व भारी वर्षा होने की स्थिति मंे तत्कालीन जिला कलेक्टर महोदय व नगर विकास न्यास अध्यक्ष ने इस स्थिति से निपटने के लिये लिंक चैनल प्रोजेक्ट के माध्यम से बरसाती पानी व गढ्ढो में जमा गन्दे पानी को लिंक नहर मे डालकर इस समस्या को खत्म करने की दिशा में सार्थक पहल की, लेकिन वहां स्थानीय निवासियों द्वारा गढ्ढे पर कब्जे कर गढ्ढे को और छोटा कर दिया गया। जिससे बरसाती पानी को इक्ट्ठा होने के लिये पर्याप्त जगह नही मिलती। लेकिन वर्तमान में नगर परिषद द्वारा लगभग 2 करोड रूपये के इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जनहित में इस रूके हुये प्रोजेक्ट पर काम करते हुये नगर विकास न्यास द्वारा 10 वर्ष पूर्व बिछाई गई अधूरी पाईन लाईनों का साफ करवाकर व उन पाईपो को जोडकर पम्प के माध्यम से उच्च क्षमता की मोटरे लगाकर लगभग 3 से 4 दिनों में पाईप लाईन के माध्यम से ये पानी लिंक चैनल में छोड दिया जायेगा।
जल निकासी के लिये महादेव एन्कलेव वाले एसटीपी में जवाहर नगर व ब्लॉक एरिया का कुछ हिस्से का पानी शिव चौक वाले नाले से होकर इस एसटीपी में जाता है व यह पानी साफ होकर वहां के नजदीकी किसानो को दे दिया जाता है। नगर विकास न्यास इस पानी को बेचकर आय प्राप्त करता है। लेकिन जब वर्षा होती है तो यह किसान भी खेतो में पानी नही लेते है और न ही अतिरिक्त पानी जाने देते है, जिस वजह से बरसाती दिनों में एसटीपी सम्पूर्ण रूप से कार्य नही कर पाता है।
गुरूनानक बस्ती वाले गढ्ढे पर बने पम्प हाउस में जो मोटरे डूब जाती थी, उसका भी जीर्णोधार कर पम्प हाउस नया बना दिया गया है। कोरोना काल के समय में गुरूनानक बस्ती व पुरानी आबादी के गढ्ढो का 4 पोकलेन मशीन लगाकर आकार बडा किया गया। उन गढ्ढो से गुरूनानक बस्ती एसटीपी के आगे एक नया नाला भी बनाया गया है। शहर में जब बरसात होती थी तब विधुत व्यवधान के चलते मोटरे लगातर नही चल पाती थी। इस समस्या के समाधान के लिये नगरपरिषद द्वारा नये जनरेटर इन खढ्ढो पर स्थापित किये जा रहे है, ताकि मोटरे लगातार चलें।
शहर के कुछ नालों की सफाई नगर विकास न्यास द्वारा भी करवाई जाती है। लेकिन उनके पास सफाईकर्मी नही है न ही नाले साफ करने वाले संसाधन है। नगर विकास न्यास टेण्डर के माध्यम से जेसीबी या अन्य संसाधन जुटाकर या किराये पर लेकर यह कार्य करवाती है। इस व्यवस्था के कारण भी सही समय पर सफाई सुनिश्चित नही हो पाती है। नालो की सफाई व्यक्तियों के द्वारा अंदर घुस कर की जाती है जिसके लिये कुछ लोग एतराज जताते है। उस वजह से सफाई प्रभावित होती है। कोरोना काल में नगर परिषद द्वारा तत्कालीन जिला कलेक्टर महोदय नकाते साहब व विभागीय सामंजस्य से नालों को बिल्कुल तह तक साफ करवाया गया था। परन्तु उसके बावजूद भी कुछ व्यक्तियों की अज्ञानता के चलते जो नालों में मलवा इत्यादि डालकर या अन्य कचरा डालकर ब्लॉक कर देते है उस वजह से भी बरसाती पानी को निकलने में बाधा आती है। वर्तमान में भी जिला कलेक्टर महोदय श्री सोरभ स्वामी जी व नगरपरिषद आयुक्त कपिल यादव जी व सभी तकनीकि अधिकारियों, सफाई कर्मचारियों व पार्षदगणों जो इस समस्या के समाधान में प्रयासरत है, उनका भी सभापति ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर श्रीमती चांडक ने कहा की मैं सभापति की बजाय शहर परिवार की एक महिला के नाते मैं आमजन से निवेदन करूंगी की घर दुकान होटल हॉस्पीटल, रेहडी, खोमचे वालों का कचरा, मलवा आदि नालों में ना डालें, क्योंकि पानी निकासी के लिये छोटे नालों में जितनी जगह होगी उतना ही पानी आगे जा पायेगा। इस कचरे की वजह से नाले अवरूद्व हो जाते है और समस्या बढ़ जाती है। आप सभी के सहयोग के बगैर इसका समाधान बहुत मुश्किल है। मैं और मेरे परिवार का उद्देश्य है कि शहर साफ सुथरा रहें और आमजन को कम से कम समस्या का सामना करना पडें। इसी मंशा के साथ पूरा चांडक परिवार आपकी सेवा में लगा हुआ है।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024