भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह ब...
भाजपा जिलाध्यक्ष शरणपाल सिंह ने जताया सरदार गुरजंट सिंह बराड़़ के निधन पर दु:ख, व्यक्त की संवेदना भाजपा के लिए यह एक बड़ी क्षति :- शरणपाल सिंह र...
November 03, 2024
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
Namo TV Bharat July 11, 2023
जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा एसएसबी रोड स्थित स्वदेश पाल गोयल स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित अण्डर-19 बालक-बालिका वर्ग प्रतियोगिता के समापन समारोह में विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अमन मिगलानी तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. शैलेश गोयल व सुशील जैन थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जगीरचंद फरमा ने की। स्वागताध्यक्ष लाट साहब, सचिव श्याम अरोड़ा थे तथा सराहनीय सहयोग सुनील सिक्का, अनिल फुलवाडिय़ा, परविन्दरसिंह अलग राजकुमार दामड़ी, सन्तोष सक्सेना, विक्रान्त, कौशल एवं विशाल गुम्बर आदि का रहा।
इस प्रतियोगिता में अण्डर-19 गर्ल्स सिंगल प्रतियोगिता में प्रथम सौम्या मिश्रा व द्वितीय हंसिका, अण्डर-19 बॉयज प्रतियोगिता में अक्षत अरोड़ा व द्वितीय सहज, अण्डर-19 गर्ल्स डबल में हंसिका/हरकिरत व द्वितीय मुस्कान/नियति, अण्डर-18 बॉयज डबल में अक्षत अरोड़ा/चरणजीत व द्वितीय जतिन/संदीप, अण्डर-19 मिक्स डबल में अक्षत अरोड़ा/सौम्या मिश्रा व द्वितीय जतिन/हंसिका, अण्डर-15 गर्ल्स सिंगल में समरीन व द्वितीय विधि कपूर, अण्डर-15 गर्ल्स डबल में समरीन/मन्नत व द्वितीय विधि कपूर/मनसवी नागपाल, अण्डर-15 मिक्स डबल में समरीन/संयम व द्वितीय रमनीक/स्तुति को शील्ड भेंट कर सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ खेल कोच को भी सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम अध्यक्ष जगीरचंद फरमा ने अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया तथा खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में अध्ययन के साथ-साथ प्रतिदिन कुछ समय खेलों के लिए अवश्य निकालना चाहिए।
मुख्य अतिथि अमन मिगलानी ने विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खिलाडिय़ों ने जो खेल भावना तथा आपसी सहयोग का परिचय दिया है, वह सराहनीय है तथा सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं। आपने खेलों में खेल भावना को सर्वोच्च प्राथमिकता देने पर बल दिया तथा कहा कि खेलों द्वारा शारीरिक व मानसिक स्फूर्ति से तन-मन तन्दुरूस्त रहता है। खेलों के माध्यम से चारित्रिक गुणों का विकास होता है तथा सहयोग, भाईचारा, स्नेह, आत्मविश्वास, स्वावलम्बन आदि भावना पैदा होती है।
विशिष्ट अतिथि शैलेश गोयल ने कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी अपना लक्ष्य निर्धारित करता है तथा परिश्रम करना प्रारम्भ कर देता है एवं अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उसमें आत्मविश्वास संचारित होने लगता है। खेलों में यदि लगन, परिश्रम व समय दिया जाए तो हमें सफलता अवश्य मिलती है। खिलाड़ी स्वयंमेव ही अपने में उत्पन्न साहस एवं आत्मविश्वास विकसित कर सच्चा एवं आदर्शवादी इंसान बनकर सबके लिए प्रेरणास्रोत बन जाता है। खिलाड़़ी अपने उद्देश्य के प्रति गम्भीर होता है, उसमें एक जोश-जुनून व लगन होता है तथा गजब का आत्मविश्वास देखने को मिलता है तथा उसके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है।
सचिव श्याम अरोड़ा ने खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाने एवं विजेताओं को सम्मानित करने के लिए समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं समस्त खिलाडि़य़ों को कड़ी मेहनत एवं अनुशासन के साथ निरन्तर सफलता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सफल आयोजन के लिए अभिभावकों, खिलाडिय़ों, खेल कोच सहित सहयोगकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पदाधिकारी एवं सदस्य, अतिथिगण, खिलाड़ी, अभिभावक, खेल प्रेमी एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024