रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
शेरनी की तरह विधानसभा में गंगानगर का हक छीन कर लाऊंगी : करुणा चांडक
Namo TV Bharat November 10, 2023
शेरनी की तरह विधानसभा में गंगानगर का हक छीन कर लाऊंगी : करुणा चांडक
इलाके की अष्टसिद्धि के लिए आठवां नम्बर और किसान का निशान याद रखें
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। आजाद प्रत्याशी करुणा अशोक चांडक ने ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 साल में इलाके का बेड़ा गर्क करने वाले बगुला भगत की तरह नहीं, बल्कि शेरनी की तरह गंगानगर का हक विधानसभा में सबके सामने छीनकर लाऊंगी। भले ही नहरों में पूरे पानी का मामला हो या फिर इलाके की दूसरी समस्याएं, सरकार को इस इलाके की अनदेखी नहीं करने दूंगी और यहां के विकास के लिए मजबूर करूंगी। उन्होंने कहा कि यह सब जनता से मिलने वाली वोट की ताकत से ही होगा।
सेवा के मामले में चांडक परिवार ने 5 साल में अपनी बात पर खरा उतरकर दिखाया है और आपकी माँ, बहिन व बेटी के रूप में विश्वास दिलाती हूं कि जब अपने इलाके की समस्या के लिए आप मुझे विधानसभा में बोलते हुए देखेंगे और सुनेेंगे तो आपको यह अहसास व गर्व होगा कि आपने इलाके से किसी मंत्री या मुख्यमंत्री का पिछलगू नहीं, बल्कि एक शेरनी को मैदान में उतारा है।
उन्होंने कहा कि जिनके घर कभी आम आदमी के लिए नहीं खुले, जो पांच साल जनता के बीच नहीं रहे, उनकी हकीकत को इलाके का बच्चा-बच्चा जानता है। उन्होंने कहा कि देश में देश में 5 साल बाद विधानसभा व महिला चुनाव में महिला आरक्षण लागू किये जाने की बात हो रही है, लेकिन गंगानगर की जनता के पास अपनी बहिन को भेजकर इसी चुनाव में महिला आरक्षण लागू करने का मौका है।
उन्होंने कहा कि 25 नवम्बर को वोट डालते समय इलाके की अष्टसिद्धि के लिए ईवीएम मशीन का आठवां बटन और किसान का निशान याद रखें। किसान के निशान पर वोट डालकर पूरे राजस्थान में यह संदेश पहुंचायें कि गंगानगर के किसानों ने अपनी बेटी को विधानसभा में भेजा है। गंगानगर क्षेत्र को समृद्ध बनाने, स्वस्थ बनाने व स्वच्छ बनाने का जो संकल्प मैंने लिया है। वह पूरा करके दिखाऊंगी। ऐसा काम करके दिखाऊंगी कि आप गर्व के साथ कह सकें कि आपने एक शेरनी को गंगानगर इलाके के हितों की रक्षा के लिए विधानसभा में भेजा है। मुझे इस बात की खुशी है कि आज माताओं व बहिनों और पूरे इलाके के लोगों से जो प्यार मिल रहा है, वह इस बात का प्रमाण है कि लोगों ने हमारी सेवा को स्वीकार कर हमें धन्य किया है।
धनतेरस के इस अवसर पर यह कामना करती हूं कि आपके घर धन-धान्य के भंडार भरे रहें। महालक्ष्मी की कृपा इस इलाके के बच्चे-बच्चे पर रहे। हर कोई मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने परिवार को आगे बढ़ाए। करुणा अशोक चांडक ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत सहारणांवाली 5 जी छोटी के गांव 3जी, 5G सहारणांवाली, 6 जी कॉलोनी, 6 जी फस्र्ट, सैकंड व 9 ए में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इन सभाओं में बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष पहुंचे और उन्हेें रिकॉर्ड वोटों से जिताने का संकल्प लिया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024