रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजब...
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर निर्मल प्रकाश ओड भाजपा से सबसे मजबूत दावेदार रामगढ़ विधानसभा में ओड समाज के लगभग 50000 वोट रिपोर्टर: विनोद राजपूत श्री...
October 13, 2024
शराब और पैसा बांटने आने वालों को खदेड़ दो: धनबल की लड़ाई में जनबल जीतेगा : मगलानी
Namo TV Bharat November 13, 2023
शराब और पैसा बांटने आने वालों को खदेड़ दो: धनबल की लड़ाई में जनबल जीतेगा : मगलानी
गणेश विहार में नाचते-थिरकते लोगों द्वारा मगलानी का स्वागत
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। कांग्रेस प्रत्याशी अंकुर मगलानी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव की लड़ाई में धनबल हारेगा और जनबल की जीत होगी। श्री मगलानी शनिवार देर शाम जस्सा सिंह मार्ग पर गणेश विहार (पावन धाम मंदिर रोड) में लाडीशाह दरगाह के सामने आयोजित नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हाइकमान ने उनको इसी विश्वास पर उम्मीदवार बनाया है कि श्रीगंगानगर की जनता धन-बल के ना तो प्रभाव में आएगी और ना ही लालच में। जनता अपने विवेक से वोट डालेगी और जन-बल की ही जीत होगी।
लोग शराब और पैसा बांटने वालों से सावधान रहें। अपने गली- मोहल्ले में सतर्क रहें। शराब और पैसा बांटने वाले दिखाई दें तो उनको खदेड़ दें। उन्होंने कहा कि शराब और पैसे का लालच मत देखो, बल्कि यह देखो कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने उनको कितना कुछ दिया है। चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना, मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, नि:शुल्क साइकिल और स्कूटी आदि न जाने क्या-क्या सरकार जरूरतमंद लोगों को दे रही है। पैसा और शराब इन सुविधाओं के सामने कुछ भी नहीं हैं। अगर लोग सरकार द्वारा दी जा रही ऐसी सौगातें जारी रखना चाहते हैं तो इस बार भी कांग्रेस की सरकार प्रदेश में लायें।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद में 9 वर्ष से एक ही परिवार का राज है।फिर भी शहर की हालत देखी नहीं जाती। जब चुनाव समीप आ गए तो शहर में सड़कों और नालियों का निर्माण करवाया जा रहा है। पहले यह परिवार क्या करते रहा? नुक्कड़ सभा को कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष नमिता सेठी, पूर्व नगर परिषद सभापति जगदीश जांदू के सुपुत्र दुष्यंत जांदू, कांग्रेस के जिला संगठन महामंत्री श्यामलाल शेखावाटी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद कृष्ण सिहाग,पूर्व पार्षद संजय धारीवाल, एसडी पीजी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष प्रथम गंभीर, पूर्व अध्यक्ष कार्तिक छाबड़ा, मोहल्ले के वरिष्ठ नागरिक बग्गासिंह, युवा अवि वधवा, कांग्रेस के जिला महामंत्री नरेश सेतिया सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।
वक्ताओं ने कहा कि सही मायने में अंकुर मगलानी ही विधानसभा में श्रीगंगानगर का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम हैं। वह युवा, मेहनती और बेदाग छवि वाले इंसान हैं। नमिता सेठी ने लोगों से आह्वान किया कि जिस तरह उन्हें दो बार पार्षद चुनकर उनके प्रति विश्वास व्यक्त किया है, उसी तरह अब विधानसभा चुनाव में उनको अंकुर मगलानी का साथ देना है।सभा की अध्यक्षता मोहल्ले के बुजुर्ग हंसराज ने की। पूर्व सरपंच किरण कुमार जग्गा ने भजन और गीतों से समां बांधा। सभा में अंकुर मगलानी के आगमन पर महिलाओं ने नाचते-थिरकते उनका स्वागत किया। सभी ने हाथ खड़े कर श्री मगलानी के प्रति समर्थन व्यक्त किया और कहा कि वे 25 नवंबर को वोट श्री मगलानी को ही देंगे। मंच संचालन नरेश सेतिया ने किया।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024