संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा
संघ कार्यालय के सामने रामलीला मैदान की जमीन पर कब्जा चहल चौक में भी सरेआम रास्ते पर अतिक्रमण कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने प्रशासन से की कार्यवाही की मा...
October 15, 2024
नई धानमंडी में करुणा अशोक चांडक का ऐतिहासिक स्वागत
Namo TV Bharat November 16, 2023
नई धानमंडी में करुणा अशोक चांडक का ऐतिहासिक स्वागत
व्यापारियों, मजदूरों, मुनीमों, तोला समाज व किसानों ने नोटों की मालाएं पहनाकर दिया आशीर्वाद
विनोद राजपूत
श्रीगंगानगर। वरिष्ठ नेता अशोक चांडक तथा आजाद प्रत्याशी करुणा अशोक चांंडक ने गुरुवार को नई धानमंडी में हनुमान जी के मंंदिर के सामने से दुकान-दुकान जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के दौरान व्यापारियों, मजदूरों, तोला धानकों, मुनीमों व किसानों ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सैंकड़ों की संंख्या में संभ्रांत व्यापारी व मंडी में पिड़ों पर अपनी फसल बेचने के लिए आए हुए किसान भी उनके साथ थे।
चांडक परिवार कोे आशीर्वाद देने वालों में सभी वर्गोंं के व्यापारी शामिल थे। वैश्य समाज के साथ ही अरोड़वंश समाज के व्यापारियों, सिख समाज के व्यापारियों तथा जाट व ग्रामीण वर्ग के व्यापारियों ने भी आत्मीयता के साथ करुणा अशोक चांडक का स्वागत किया। व्यापारियों के परिवारों की महिलाओं ने भी मंडी में पहुंचकर अपने संस्थानों के समक्ष करुणा अशोक चांडक का आत्मीयता के साथ माला पहनकर और गले लगकर स्वागत किया । श्रीगंगानगर के इतिहास में यह पहला ऐसा चुनाव देखने कोे मिला, जिसमें जनसंपर्क के लिए मंडी में पहुंची किसी प्रत्याशी का इतना शानदार स्वागत व्यापारियों व मंडी से जुड़े सभी वर्गों के लोगों ने भारी भीड़ के साथ किया हो। स्थिति यह थी कि फूलमालाओं के साथ ही सभी वर्गों ने उन्हें नोटों की मालाएं भी पहनाई और आशीर्वाद दिया। नोटों की मालाएं पहनाने वालों में व्यापारियों के साथ ही मजदूर व मुनीम संगठन भी पीछे नहीं रहे।
इस दौरान मंडी के प्रमुख व्यापारी होने के साथ ही सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक क्षेत्र में पूरे जिले में विशिष्ट पहचान रखने वाले रतनलाल बगड़िया, पुरुषोत्तम गोयल, आशीष गुप्ता, पुरुषोत्तम लालगढ़िया, घनश्याम लालगढ़िया, सोनू गुप्ता, चन्द्रप्रकाश जिन्दल, परमानंद जिंंदल, पवन कुमार गोयल, संजीव बंसल, ओमप्रकाश गर्ग, बंटी छोडा, शक्ति कुमार, रमेश खदरिया, रायसिंह कुलड़िया, मिनका जी, जयदेव गुप्ता, राधेश्याम मित्तल, विजय मुंडावाला, अंजनी लालगढ़िया ओजस्वी गोयल, पवन मित्तल, किशन मित्तल, अनिल बोगी,संजीव बंसल, बंटी छोडा, बब्लू सिंगला, मनोज गर्ग, रतन गोयल, यशपाल साहू, गिरधारी जैन, गौरव मित्तल, चौधरी गंगाराम देशराम, ओम मित्तल सहित बड़ी संख्या में व्यापारियोें ने करुणा अशोक चांंडक को ऐतिहासिक जीत का आशीर्वाद प्रदान किया। नई धानमंडी में जनसंपर्क अभियान के दौरान सभी वर्गों में भारी उत्साह देखने को मिला। लोगों ने जोशीले नारे लगाये। सभी ने कहा कि उन्हें किसी पार्टी से कोई मतलब नहीं, उन्हें तो इलाके की सेवा करने और विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओें को प्रमुखता से उठाने वाला विधायक चाहिए। इसके रूप में करुणा अशोक चांडक से बेहतर और कोई नहीं हो सकता। करुणा चांडक व अशोक चांंडक ने इस स्नेह व आशीर्वाद के लिए सभी का आभार जताते हुए आश्वस्त किया कि वे सेवा और इलाके की समस्याओं के समाधान व विकास करवाने में कोई कसर नहींं छोड़ेंंगे।
टैग :
आपको यह भी पसंद आ सकता हैं
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन
व्यापारी वर्ग ने दिया प्रियंका बैलान मेघवाल को खुला समर्थन तन- मन-धन सहयोग करने और भारी मतों से विजयी बनाने का लिया संकल्प रिपोर्ट: विनोद राजपू...
April 14, 2024